More
    HomeHomeशेफाली जारीवाला की मौत से पहले आखिर हुआ क्या था? जानें- आखिरी...

    शेफाली जारीवाला की मौत से पहले आखिर हुआ क्या था? जानें- आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी

    Published on

    spot_img


    शेफाली जरीवाला बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं. मगर 28 जून को उनका अचानक निधन हो गया. बताया जा रहा था एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. शनिवार को उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने उनका अंतिम संस्कार किया. हालांकि मुंबई पुलिस इसी बीच उनकी मौत का असली कारण ढूंढने की कोशिश कर रही थी. अब एक्ट्रेस की मौत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने आई है.

    कब और कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत

    27 जून के दिन शेफाली जरीवाला ने अपने घर सत्यनारायण की पूजा रखी थी, जिसके लिए उन्होंने उपवास भी रखा था. उपवास के बावजूद, एक्ट्रेस ने अपनी एंटी एजिंग दवाइयों और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का भी एक डोज लिया. ओपन सोर्स जानकारी के मुताबिक, ग्लूटाथियोन एक एंटीऑक्सीडेंट एमिनो एसिड है जो लीवर की परेशानी को खत्म करने और स्किन के रंग को निखारने में मदद करता है. यह बॉडी में मुक्त कणों से भी छुटकारा दिलाता है.

    लेकिन ये इंजेक्शन्स सेफ तभी होते हैं अगर इसे एक स्पेशलिस्ट मेडिकल प्रोफेशन की देख-रेख में दिया जाए. अगर इन्हें गलत तरीके से लगाया जाए तो इससे खास एलर्जी हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दवाइयों के अलावा शेफाली मल्टीविटामिन्स भी ले रही थीं और स्किन को निखारने के लिए कोलेजन का इस्तेमाल कर रही थीं. 

    27 जून की रात करीब 10.30 बजे वो बेहोश हुईं. इस दौरान उनकी बॉडी कांप रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस को अंधेरी पश्चिम के बेलेव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनके परिवार को सलाह दी कि वो उन्हें विले पार्ले के कूपर हॉस्पिटल में ले जाएं. अंबोली पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी रात 11:15-11:30 बजे दी गई. पुलिस की एक टीम कूपर हॉस्पिटल 11:45 पर पहुंच गई थी.

    डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम

    सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने शेफाली जरीवाला के शव का पोस्टमार्टम किया और उन्होंने प्रोसेस के अनुसार पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया. एक्ट्रेस की बॉडी में से उनकी आंत को संरक्षित कर लिया गया है. मौत का सही कारण जानने के लिए उसे मुंबई के कलिना स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में केमिकल जांच के लिए भी भेज दिया गया है.

    हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि डॉक्टरों को शक है कि उपवास रखने और उपवास के दौरान दवाइयां लेने के कारण उनके ब्लड प्रेशर में भारी गिरावट आई होगी, जिससे कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा.

    कब आएंगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है जिसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है. लेकिन एक्ट्रेस की आंत का जांट काफी लंबे वक्त तक चल सकता है जिसमें 50-90 दिन का समय भी लग सकता है. पुलिस ने शेफाली के पति, परिवार के सदस्य, घर के हेल्पर्स, करीबी दोस्तों और परिवार के 14 लोगों का बयान दर्ज किया है. लेकिन किसी ने भी किसी गड़बड़ी या अप्राकृतिक वजह के शक की शिकायत नहीं की है. 

    अंबोली पुलिस में ये मामला एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया गया है, जो आमतौर पर अप्राकृतिक मौत या उस स्थिति में मौत के मामलों में की जाने वाली प्रक्रिया है. जब मृतक का किसी गंभीर बीमारी के लिए कोई इलाज नहीं चल रहा था और उसकी घर पर ही मौत हो गई हो, तब इसी तरह से मामला दर्ज किया जाता है. फॉरेंसिक की टीम को शेफाली के घर से दो एंटी एजिंग दवाओं के डब्बे भी मिले हैं. फॉरेंसिक की टीम ने शेफाली के कपड़ों, गद्दों और चादरों की भी जांच कर ली है.



    Source link

    Latest articles

    It’s Stud Budz Season, and Everyone Is Watching

    What is her type?“Badies,” she says, offering that she’s a sucker for a...

    Trump is very dissatisfied as Hungary, Slovakia keep buying Russian oil: Zelenskyy

    US President Donald Trump urged European leaders to stop buying Russian oil during...

    The World Reacts to the Death of Giorgio Armani

    The news of Giorgio Armani’s death shook the fashion industry at large on...

    More like this

    It’s Stud Budz Season, and Everyone Is Watching

    What is her type?“Badies,” she says, offering that she’s a sucker for a...

    Trump is very dissatisfied as Hungary, Slovakia keep buying Russian oil: Zelenskyy

    US President Donald Trump urged European leaders to stop buying Russian oil during...