More
    HomeHomeट्रेड डील लॉक... भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी...

    ट्रेड डील लॉक… भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है ऐलान

    Published on

    spot_img


    भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते का ऐलान आठ जुलाई को हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस समझौते की शर्तों को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है. 

    सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी. 

    भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ की समयावधि नौ जुलाई को समाप्त होने जा रही है.

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो जुलाई को दुनियाभर के कई रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था. लेकिन इन टैरिफ पर मचे हंगामे के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को नौ जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भारत पर ज्यों का त्यों लगा हुआ है. भारत इस 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से छूट की कोशिशें कर रहा था.



    Source link

    Latest articles

    More like this