More
    HomeHomeबीयर की बोतलें, लावारिस बाइक और प्रेमी-प्रेमिका का शव... यूपी के कौशांबी...

    बीयर की बोतलें, लावारिस बाइक और प्रेमी-प्रेमिका का शव… यूपी के कौशांबी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दोहरे हत्याकांड की वजह से सनसनी फैल गई. यहां चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी कलह गांव के पास रविवार सुबह एक पानी भरे खेत में पुरुष और महिला की लाश मिली है. मृतकों की पहचान गांव के ही गोरेलाल (45) और पास के भिखारी का पुरवा गांव की गुड़िया देवी (40) के रूप में हुई है.

    दोनों के शव खेत में अलग-अलग पड़े मिले, लेकिन सिर जमीन में गढ़े हुए थे. शवों पर गहरे चोट के निशान हैं. इस वजह से हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

    इस घटना की सूचना मिलते ही प्रयागराज के आईजी अजय कुमार मिश्रा और कौशांबी के एसपी राजेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे. उनके साथ फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की है.

    पुलिस को मौके से बीयर की बोतलें और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि वारदात से पहले दोनों साथ समय बिता रहे थे. बताया जा रहा है कि यह मामला आपसी संबंधों से जुड़ा हो सकता है. मृतक गोरेलाल और गुड़िया देवी अगल-बगल के गांवों के रहने वाले थे. दोनों की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी.

    जानकारी के मुताबिक, गुड़िया देवी अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी. वो मजदूरी करती थी. गोरेलाल भी लंबे समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. दोनों के शराब पीने की लत भी सामने आई है.

    लोगों का दावा है कि घटना से कुछ घंटे पहले दोनों को बाइक पर एक साथ जाते हुए देखा गया था. ऐसे में आशंका है कि दोनों ने किसी सुनसान खेत में पहले शराब पी और फिर किसी वजह से दोनों की हत्या कर दी गई. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है. 

    पुलिस प्रेम-प्रसंग के साथ रंजिश, संपत्ति विवाद सहित हर संभावित एंगल पर जांच कर रही है. इसके साथ ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने लोगों को कराया.

    एसपी राजेश कुमार ने बताया, “गौहानी कलह गांव से काफी दूर एक खेत में महिला और पुरुष के शव मिले हैं. शवों की पहचान हो गई है. दोनों अगल-बगल गांव के रहने वाले हैं. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. फिलहाल सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है.”

    इस दोहरे हत्याकांड के बाद से गांवों में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह और घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा. हालांकि पुलिस को अहम सुराग मिलने की बात भी सामने आई है, जिनके आधार पर जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. प्रधान धारा पाल ने बताया, “गांव में ऐसी घटना पहली बार हुई है. लोग डरे हुए हैं. पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़े, ताकि शांति बहाल हो”



    Source link

    Latest articles

    Zankov Spring 2026: Confidently Moving to the Runway

    Henry Zankov has gone from engaging his close circle of artist friends to...

    Pakistan rigged election, Commonwealth panel buried it: Leaked report

    A Commonwealth observers group has come under fire for failing to publish its...

    See Robert Redford’s last photos before his death at 89

    The last photos of Robert Redford before his death showed him doing what...

    More like this

    Zankov Spring 2026: Confidently Moving to the Runway

    Henry Zankov has gone from engaging his close circle of artist friends to...

    Pakistan rigged election, Commonwealth panel buried it: Leaked report

    A Commonwealth observers group has come under fire for failing to publish its...