More
    HomeHomeदिलजीत के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता बाजवा, बोले– कला को राजनीति...

    दिलजीत के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता बाजवा, बोले– कला को राजनीति से दूर रखो

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर विवादों में घिरे पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में अब बीजेपी के बाद कांग्रेस पार्टी भी उतर गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दिलजीत का खुलकर सपोर्ट किया है. उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) पर भी बयान दिया है.

    बाजवा ने कहा, ‘मुझे FWICE की मांग पूरी तरह से अनुचित लगती है. दिलजीत दोसांझ एक फेमस भारतीय कलाकार हैं, जिन्होंने वैश्विक मंच पर हम सभी को गौरवान्वित किया है. वो भारतीय और पंजाबी संस्कृति को कोचेला (म्यूजिक फेस्टिवल) में लेकर गए हैं. मेट गाला में हमारी विरासत का प्रतिनिधित्व किया है.’ बाजवा ने जोर देकर कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व की सराहना की जानी चाहिए, न कि सवाल उठाया जाना चाहिए.

    कांग्रेस ने किया खुलकर समर्थन
    कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अपनी ही प्रतिभा पर हमला करना, खास तौर पर किसी ऐसे व्यक्ति पर जिसने लगातार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने को वैश्विक स्तर पर पेश किया है. ये अनुचित है. उन्होंने कहा, ‘कला का इस तरह से राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. एक लोकतांत्रिक समाज में क्रिएटिव फ्रीडम और सीमा पार कलात्मक सहयोग महत्वपूर्ण है. हमें दिलजीत दोसांझ जैसे भारतीय कलाकारों के योगदान को कमतर आंकने के लिए किसी को अनुमति नहीं देनी चाहिए.’

    बीजेपी नेता ने भी किया सपोर्ट
    कांग्रेस नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी पंजाब के भाजपा कल्चरल सेल के प्रदेश संयोजक और फेमस एक्टर हॉबी धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिलजीत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘दिलजीत केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि पंजाबी संस्कृति का अंतरराष्ट्रीय चेहरा हैं. जिस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उसकी शूटिंग पहलगाम की घटना से काफी पहले की गई थी. दिलजीत इस मिट्टी का बेटा है, पंजाब और भारत भी उसके साथ खड़ा है.’

    बॉर्डर 2 से बाहर हुए दिलजीत
    बता दें कि फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाक एक्ट्रेस हानिया की मौजूदगी से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) नाराज है. इसे लेकर FWICE ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटाने की मांग भी की थी. इंडिया टुडे/आजतक के सूत्रों की मानें तो डायरेक्टर निधि दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ को हटा दिया गया है. हालांकि फिल्ममेकर्स का अभी इस बात को कन्फर्म करना बाकी है. 



    Source link

    Latest articles

    4 Naxals having bounty of Rs 17 lakh gunned down in Chhattisgarh encounter

    Naxals having bounty of Rs lakh gunned down...

    Questions swell in Eswatini over five men deported from US – Times of India

    In the small African kingdom of Eswatini, the arrival of five...

    More like this