More
    HomeHomeछाती पर चोट के निशान, गर्दन के पास खरोंच... कोलकाता गैंगरेप केस...

    छाती पर चोट के निशान, गर्दन के पास खरोंच… कोलकाता गैंगरेप केस में सामने आई मेडिकल रिपोर्ट से हुए ये खुलासे

    Published on

    spot_img


    कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की गर्दन पर खरोंच के निशान हैं. छाती और जांघों के भीतरी हिस्सों में चोटें मिली हैं. रिपोर्ट में दर्ज है कि पीड़िता के साथ यौन और मौखिक उत्पीड़न किया गया है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि रेप से इनकार नहीं किया जा सकता.

    इस केस की जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने तीन स्वाब नमूने लिए हैं, जिनसे डीएनए और अन्य जैविक साक्ष्य जुटाए जाएंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पीड़िता की ब्लड प्रेशर रीडिंग 120/82 और पल्स रेट 72 थी. गर्भावस्था की जांच निगेटिव आई है और उसका एलएमपी 18 जून दर्ज किया गया है. पीड़िता के अनुसार, 25 जून की शाम उसे कॉलेज परिसर के ‘डी’ ब्लॉक में मौजूद गार्ड रूम में बुलाया गया. वहां तीन लोग पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उसे बंधक बना लिया.

    तीन घंटे तक चलता रहा दरिंदगी का खेल

    आरोप है कि इसके बाद पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य लड़के प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद पूरी वारदात देखते रहे. यह सब करीब 3 घंटे तक चला, जहां पीड़िता न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक यातना का भी शिकार हुई. उसे धमकियां देकर चुप रहने को मजबूर किया गया. उसके प्रेमी को मारने और माता-पिता को झूठे केस में फंसाने की बात कही गई. पीड़िता ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और अगले ही दिन थाने पहुंच गई.

    पुलिस जांच में हैरान करने वाले खुलासे

    कोलकाता पुलिस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आई, वो हैरान करने वाली है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन लड़की पहले से किसी रिश्ते में थी और उसने स्पष्ट मना कर दिया. बस यही इनकार उस लड़के को बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने 5 अफसरों की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बना दी है. 

    पांच सदस्यीय एसआईटी कर रही जांच

    एसआईटी को इस केस की हर परत को बेनकाब करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन आरोपी छात्र और कॉलेज का एक सिक्योरिटी गार्ड है, जो उस रात परिसर में मौजूद था. पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, व्हाट्सऐप चैट, ई-मेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस मामले को लेकर सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल भाजपा के कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इनपुट- तपस सेन गुप्ता



    Source link

    Latest articles

    नर्स ने गुस्से में लगा दिया गलत वीगो, संक्रमण फैलने से हाथ काटने की आई नौबत… लखनऊ के KGMU में बड़ी लापरवाही

    लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक नर्स की लापरवाही से...

    Shubman Gill’s India stamp authority, win first Test series under new captain

    India captain Shubman Gill won his first Test series as the skipper as...

    Gaza ceasefire: Trump talks about ‘Abraham Accords’ during his Middle East trip- what it means – The Times of India

    Donald Trump in Middle East During his Middle East visit on Monday,...

    More like this

    नर्स ने गुस्से में लगा दिया गलत वीगो, संक्रमण फैलने से हाथ काटने की आई नौबत… लखनऊ के KGMU में बड़ी लापरवाही

    लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक नर्स की लापरवाही से...

    Shubman Gill’s India stamp authority, win first Test series under new captain

    India captain Shubman Gill won his first Test series as the skipper as...