More
    HomeHomeक्राइम सीन रीक्रिएट, पीड़िता का बयान भी दर्ज... कोलकाता गैंगरेप केस में...

    क्राइम सीन रीक्रिएट, पीड़िता का बयान भी दर्ज… कोलकाता गैंगरेप केस में मेडिकल रिपोर्ट और CCTV फुटेज ने खोले कई राज

    Published on

    spot_img


    कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के गंभीर आरोपों ने सनसनी फैला दी है. छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया और पीड़िता का बयान दर्ज किया है. साउथ सबअर्बन डिवीजन की डीसी बिदिशा कलिता ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और पुलिस ने 25 जून को कॉलेज परिसर की गतिविधियों को कैद करने वाले करीब 7 घंटे के CCTV फुटेज को खंगाला है. यह फुटेज दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक का है, जिसमें पीड़िता को गार्ड रूम में जबरन ले जाते हुए देखा गया.

    जांच अधिकारियों के अनुसार, फुटेज में तीनों आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं. इससे छात्रा के दावे की पुष्टि होती है.

    बालों के गुच्छे सहित ये सामान मिले
    पुलिस ने कॉलेज कैंपस के तीन अहम स्थानों स्टूडेंट्स यूनियन रूम, वॉशरूम और गार्ड रूम से अहम सबूत जुटाए हैं. जब्त किए गए सामानों में बालों के गुच्छे, कुछ अज्ञात लिक्विड से भरी बोतलें और एक हॉकी स्टिक शामिल हैं.

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसे हॉकी स्टिक दिखाकर डराया और धमकाया था. पुलिस को इन तीनों कमरों में संघर्ष के स्पष्ट संकेत भी मिले हैं. सभी साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

    5 सदस्यीय SIT गठित
    गैंगरेप मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल की अगुवाई में पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. यह टीम मामले की सभी पहलुओं से गहराई से जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके. अदालत ने सभी आरोपियों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

    छाती पर चोट के निशान, गर्दन के पास खरोंच 
    आजतक को मिली एक्सक्लूसिव मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर खरोंच के स्पष्ट निशान पाए गए हैं. इसके अलावा, उसकी छाती और जांघों के अंदरूनी हिस्सों में भी चोट के गंभीर निशान दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट में उल्लेख है कि पीड़िता के साथ यौन और मौखिक उत्पीड़न किया गया है. डॉक्टरों ने अपनी राय में साफ तौर पर कहा है कि बलात्कार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

    पीड़िता का ब्लड प्रेशर 120/82 और पल्स रेट 72 दर्ज किया गया
    इस मामले की जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने तीन स्वाब सैंपल इकट्ठा किए हैं, जिनके जरिए डीएनए और अन्य जैविक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का ब्लड प्रेशर 120/82 और पल्स रेट 72 दर्ज किया गया है. गर्भावस्था जांच की रिपोर्ट निगेटिव रही और उसका एलएमपी (Last Menstrual Period) 18 जून दर्ज हुआ है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 25 जून की शाम उसे कॉलेज परिसर के ‘डी’ ब्लॉक में स्थित गार्ड रूम में बुलाया गया था. वहां पहले से तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसे जबरन बंधक बना लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

    तीन घंटे तक चलता रहा दरिंदगी का खेल
    आरोप है कि इस घटना के दौरान कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य युवक प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद मौके पर मौजूद थे और पूरी वारदात को चुपचाप देखते रहे. यह दर्दनाक घटना करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें पीड़िता को केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि गहरी मानसिक यातना भी सहनी पड़ी.

    आरोपियों ने उसे डराने-धमकाने की भी कोशिश की. उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसके प्रेमी की हत्या कर दी जाएगी और माता-पिता को झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाएगा. इस सबके बावजूद, पीड़िता ने साहस दिखाया और अगले ही दिन हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और पूरा मामला दर्ज कराया.



    Source link

    Latest articles

    Microsoft folds GitHub into Core AI as CEO Thomas Dohmke resigns to start new venture

    GitHub chief executive Thomas Dohmke is stepping down from the Microsoft-owned coding platform...

    When Does Stephen Colbert’s ‘Late Show’ Return?

    Stephen Colbert is taking a summer break, with The Late Show not expected...

    More like this

    Microsoft folds GitHub into Core AI as CEO Thomas Dohmke resigns to start new venture

    GitHub chief executive Thomas Dohmke is stepping down from the Microsoft-owned coding platform...

    When Does Stephen Colbert’s ‘Late Show’ Return?

    Stephen Colbert is taking a summer break, with The Late Show not expected...