More
    HomeHome'भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील होने वाली है, चीन के...

    ‘भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील होने वाली है, चीन के साथ डन…’, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दौरान उन्होंने इशारा किया कि भारत के साथ जल्द ही एक ‘बहुत बड़ी’ डील होगी. ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट (Big Beautiful Bill) में बोलते हुए यह बयान दिया है.

    ट्रेड डील्स की ओर इशारा करते हुए अपनी स्पीच में ट्रंप ने कहा, “हर कोई एक डील करना चाहता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है. याद कीजिए कुछ महीने पहले, प्रेस कह रही थी, ‘क्या वाकई कोई ऐसा है, जिसे इसमें कोई दिलचस्पी हो?’ खैर, हमने कल ही चीन के साथ हस्ताक्षर किए हैं. हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हम एक और सौदा करने जा रहे हैं, शायद भारत के साथ, बहुत बड़ा सौदा.”

    ट्रंप ने जोर देकर कहा, “हर दूसरे देश के साथ सौदे नहीं किए जाएंगे. हम हर किसी के साथ सौदे नहीं करने जा रहे हैं. कुछ लोगों को हम सिर्फ़ एक पत्र भेजकर बहुत-बहुत धन्यवाद कहेंगे. आपको 25, 35, 45 प्रतिशत का भुगतान करना होगा. यह करने का आसान तरीका है और मेरे लोग इसे इस तरह से नहीं करना चाहते हैं. वे कुछ सौदे करना चाहते हैं, लेकिन वे मुझसे ज़्यादा सौदे करना चाहते हैं.”

    ‘ऐसी चीजें जो कभी नहीं हो सकती थीं…’

    ट्रंप ने कहा, “लेकिन हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हम एक और सौदा करने जा रहे हैं, जहां हम भारत के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं, वहीं चीन के साथ सौदे में हम चीन के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं. ऐसी चीजें जो यकीनन कभी नहीं हो सकती थीं और हर देश के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे रहे हैं.” 

    हालांकि, ट्रंप ने चीन सौदे की बारीकियों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन बाद में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह समझौता चीन से अमेरिका में Rare Earth Shipments में तेजी लाने पर केंद्रित था. यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी वजह से ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हुई थी. 

    यह भी पढ़ें: मिडिल-ईस्ट में ‘अमन’ के नाम पर ट्रंप की पैंतरेबाजी को ईरान ने कुचल डाला, अमेरिकी गेम प्लान ध्‍वस्त

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, “प्रशासन और चीन ने जिनेवा समझौते को लागू करने के लिए एक रूपरेखा के लिए एक अतिरिक्त समझ पर सहमति व्यक्त की है.” 

    इसका मकसद महत्वपूर्ण खनिजों और चुम्बकों पर चीन के प्रतिबंधों के कारण होने वाली देरी को हल करना है, जिसने ऑटोमोटिव, रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित अमेरिकी उद्योगों को काफी प्रभावित किया था.





    Source link

    Latest articles

    The Last Dinner Party Announces New Album ‘From The Pyre’: ‘This Record Feels a Little Darker’

    The Last Dinner Party’s next era is underway. On Thursday (July 17), the...

    Most runs in World Test Championship history

    Most runs in World Test Championship history Source link

    ABC Sets Fall Rollout for ‘High Potential,’ ‘Abbott Elementary’ and More Series

    ABC has set its premiere dates for the start of the 2025-26 TV...

    More like this