More
    HomeHomeपहले ऑनलाइन अश्लील चैट, फिर वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग... पति-पत्नी की करतूत...

    पहले ऑनलाइन अश्लील चैट, फिर वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग… पति-पत्नी की करतूत सुन दंग रह जाएंगे!

    Published on

    spot_img


    हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपत्ति ने ऐसा कदम उठा, जिसके बारे में जानकर पुलिस भी दंग है. पैसे कमाने के लालच ने दोनों को अपराधी बन दिया. दोनों इस वक्त सलाखों के पीछे हैं. दरअसल, अंबरपेट इलाके के मल्लिकार्जुन नगर में रहने वाले पति-पत्नी ने पैसों के लिए लाइव सेक्स चैट करते थे. 

    इसके बदले लोगों से प्रति पांच मिनट एक से दो हजार रुपए वसूलते थे. लेकिन उनकी लालच इतनी बढ़ती गई, दोनों वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने लगे.

    आरोपियों की पहचान नरेश और पल्लवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को रंगे हाथों पकड़ा लिया है. उनके घर से हाई डेफिनिशन कैमरे, रिकॉर्डिंग डिवाइस और लाइव स्ट्रीमिंग के कई उपकरण जब्त किए गए हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की बहुत जरूरत थी. नरेश ऑटो चलाता था लेकिन लंबे समय से बीमार था. 

    उसकी कमाई से घर चलाना मुश्किल हो गया था. वहीं, उनकी दोनों बेटियां होनहार छात्राएं हैं. एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है, दूसरी ने 12वीं में 99 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.

    कॉलेज की फीस और दवाइयों के खर्चे के लिए उन्होंने ये काम शुरू किया. उन्हें लगा कि मोबाइल ऐप पर ऐसी चीजों से पैसे जल्दी आ सकते हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी लाइव वीडियो के लिए दो हजार रुपए तक लेते थे. उनके द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप 500 रुपए में बेची जाती थी. ऐप पर ज्यादातर ग्राहक युवा थे. दोनों आरोपी पहचान छुपाने के लिए मास्क पहनते थे. 

    पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. नरेश और पल्लवी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    MGK: lost americana

    Before this current album, mgk lodged a major hit alongside Jelly Roll with...

    Ralph Lauren to Stage Spring 2026 Collection Show at 650 Madison Avenue

    Ralph Lauren is sticking closer to home for his spring ’26 fashion show. The...