More
    HomeHomeएक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में आया कार्डियक...

    एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थी फेमस

    Published on

    spot_img


    अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है.

    उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

    ‘कांटा लगा’ से मिली थी पहचान

    शेफाली जरीवाला ने अपने शानदार अभिनय और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 2002 में आई ‘कांटा लगा’ गाने में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई.

    शेफाली का चेहरा भारतीय पॉप कल्चर में एक ऐसा चेहरा रहा जिसे हर कोई जानता था. कांटा लगा गाना रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरिहट बन गया था.

    2002 में रिलीज़ हुआ ‘कांटा लगा’ गाना, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, असल में 1964 में आई फिल्म ‘समझौता’ के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ का रीक्रिएटेड वर्ज़न था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दी थी. 

    2002 में रिलीज किया गया रीक्रिएटेड वर्ज़न DJ Doll ने किया था और गीत टी-सीरीज ने रिलीज की थी. 

    गुजरात की थीं शेफाली

    शेफाली जरीवाल का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाल और माता का सुनिता जरीवाल है. 2014 में शेफाली ने टीवी सीरियल एक्‍टर प्राग त्यागी से शादी की थी.

    आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

    शेफाली ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट किया था. जिसमें छह तस्वीरें डाली थीं. कैप्शन में लिखा – ब्लिंग इट ऑन बेबी.

    फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेफाली के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, शुक्रवार को उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था. उनके साथ उनके पति और तीन लोग थे. निधन की पुष्टि अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ से ने की है. रिसेप्शन स्टाफ ने कहा, ‘शेफाली को यहां मृत आवस्था में लाया गया था. उनके पति और कुछ लोग शेफाली को लेकर आए थे’.

     

    सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया दुख

    सोशल मीडिया पर फैंस और शेफाली के चाहनेवाले निधन पर दुख जता रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रही है कि शेफाली उन्हें इतनी जल्दी ही छोड़कर दुनिया को अलविदा कह दिया. 

    आशीष सिंह नाम के यूजर ने लिखा, शेफाली सबसे अच्छी एक्ट्रेस, सबसे अच्छी डांसर, सबसे अच्छी मनुष्य और सबसे अच्छी बिग बॉस कंटेस्टेंट.

    एक और यूजर ने एक्स पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि शेफाली महज़ 42 की थीं और वह चली गईं. यह बेहद भयावह है कि जो लोग स्वस्थ दिख रहे हैं वो दुनिया को जल्द ही छोड़कर चले जा रहे हैं. क्या हो रहा है? जिंदगी पहले से अब कई ज्यादा नाज़ुक लग रही हैं. ये ख़बर दिल तोड़ने वाला है.

    यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.





    Source link

    Latest articles

    More like this