More
    HomeHomeमेरठ के बाद लुधियाना में नीले ड्रम से लाश मिलने पर मची...

    मेरठ के बाद लुधियाना में नीले ड्रम से लाश मिलने पर मची सनसनी, रस्सी से बंधे हुए थे पैर और गला

    Published on

    spot_img


    मेरठ के अब पंजाब के लुधियाना में नीले ड्रम से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. शेरपुर इलाके में लोग उस वक्त चौंक गए जब एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में लाश मिली. दरअसल बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

    मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जो प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ था. हैरानी की बात यह रही कि शव के पैर और गला रस्सी से बंधे हुए थे.

    नीले ड्रम में मिली लाश

    इसको लेकर एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि मृतक का चेहरा देखकर वह प्रवासी प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. हालांकि, शरीर पर फिलहाल किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत बहुत खराब है, जिससे साफ होता है कि यह घटना कई दिन पुरानी हो सकती है.

    42 ड्रम बनाने वाली कंपनियों से पूछताछ

    पुलिस को ड्रम एकदम नया मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई है और शव को छिपाने के लिए नया ड्रम खरीदा गया. इस कड़ी में पुलिस ने लुधियाना की करीब 42 ड्रम बनाने वाली कंपनियों की सूची तैयार की है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि हाल ही में यह ड्रम किसे बेचा गया था.

    घटना स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. सिटी कैमरों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी चिन्हित किए हैं, जिनकी जांच जारी है. बता दें कि अभी हाल ही में मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और उसके शव को भी नीले ड्रम में छुपाकर रखा था.

     



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Snoop Dogg Addresses Backlash Over ‘Lightyear’ LGBTQ+ Comments: ‘My Bad’

    Snoop Dogg is speaking out after facing backlash for his recent remarks about...