More
    HomeHome'हिरोशिमा-नागासाकी में भी आई थी शांति...', अमेरिकी हमले और ईरान-इजरायल जंग खत्म...

    ‘हिरोशिमा-नागासाकी में भी आई थी शांति…’, अमेरिकी हमले और ईरान-इजरायल जंग खत्म होने के पीछे ट्रंप का नया लॉजिक

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नाटो शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान के हालिया हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया. ट्रंप ने कहा कि ईरान द्वारा सोमवार को कतर के अल उदैद एयरबेस पर मिसाइल दागे जाने से पहले वहां से लगभग सभी सैन्यकर्मियों को सुरक्षित हटा लिया गया था. उन्होंने कहा कि वह हिरोशिमा-नागासाकी का उदाहरण नहीं देना चाहते, जहां अमेरिका के परमाणु हमले के बाद कहा जाता है कि जंग खत्म हो गई थी.

    ईरान ने यह हमला अमेरिका द्वारा उसके तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए बम हमलों के जवाब में किया था. ट्रंप ने कहा, “हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया और वे पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं. यह एक निर्णायक कार्रवाई थी.” ट्रंप ने कहा, “मैं हिरोशिमा का उदाहरण नहीं देना चाहता. मैं नागासाकी का उदाहरण नहीं देना चाहता, लेकिन यह मूलतः एक ही बात थी. इससे वह युद्ध समाप्त हो गया, इससे (ईरान पर अमेरिका के ताजा हमले से) युद्ध समाप्त हो गया.

    यह भी पढ़ें: ‘…तो डैडी को डांटना पड़ता है’, ईरान-इजरायल सीजफायर पर बोले NATO चीफ, ट्रंप ने बताया क्यों दी थी गाली

    अब शांत हो गया है और दोनों देश फिलहाल थक चुके- ट्रंप

    ट्रंप ने कहा, “हमारे पास साहसी देशभक्त हैं, जो बेहद कुशल पायलट हैं. उन्होंने अमेरिकी स्टील्थ बॉम्बर्स के जरिए ये हमले किए और निशाने एकदम सटीक थे.” ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अब शांत हो गया है और दोनों देश फिलहाल थक चुके हैं.

    ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका और ईरान के बीच अगले सप्ताह बातचीत हो सकती है. उन्होंने कहा, “हम अगले सप्ताह ईरान के साथ बातचीत करेंगे और संभव है कि हम एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करें.” ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका की मांग है कि ईरान के पास कोई भी परमाणु हथियार न हो और अब उनके पास कोई परमाणु क्षमता नहीं बची है.

    यह भी पढ़ें: मुनीर के बाद ट्रंप के ‘दस्तरखान’ पर एर्दोगन… चीन के दोस्तों को अपने पाले में लाने में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति

    ईरान के साथ बातचीत की संभावना बनी हुई है- ट्रंप

    राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ईरान के साथ कोई समझौता आवश्यक है, लेकिन बातचीत की संभावना बनी हुई है. ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. ट्रंप ने कहा, “अब युद्ध समाप्त हो चुका है. दोनों देश थक गए हैं और अब वे अपने-अपने कामों में वापस लौट जाएंगे.” इसके साथ ही नाटो समिट के दरमियान भी ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का एक बार फिर दावा किया.



    Source link

    Latest articles

    7 Bollywood Films Where Villain Was the Real Star

    Bollywood Films Where Villain Was the Real Star Source link...

    Samsung Galaxy S24 Ultra gets Rs 63,000 discount

    Samsung Galaxy S Ultra gets Rs discount Source link

    More like this