More
    HomeHome'बॉर्डर 2' में दिलजीत की कास्टिंग से नाखुश FWICE, मेकर्स से की...

    ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत की कास्टिंग से नाखुश FWICE, मेकर्स से की हटाने की मांग

    Published on

    spot_img


    पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से घिरे हुए हैं. जबसे फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आया है और उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखीं हैं, फिल्म और दिलजीत दोनों की आलोचना हो रही है. हालांकि, दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि हानिया संग उनकी फिल्म का शूट पहलगाम अटैक से पहले पूरा हो चुका है. पर जनता दिलजीत से खफा है. 

    सिर्फ इतना ही नहीं, FWICE ने प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का कहना था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर दिलजीत दोसांझ ने भारतीय जनता की भावनाओं को आहत, देश की बेइज्जती और हमारे देश के बहादुर जवानों के त्याग पर निरादर किया है. साथ ही उन्होंने दिलजीत के आने वाले सभी प्रोजेक्ट- फिल्म, गानों और अन्य पर बैन की मांग भी उठाई. 

    विवादों में दिलजीत
    एक बार फिर से FWICE ने दिलजीत को लेकर अपनी बात रखी. इस बार ‘सरदार जी 3’ को लेकर नहीं बल्कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से एक्टर को हटाने की डिमांड रखी है. FWICE ने टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार, फिल्ममेकर इम्तियाज अली और एक्टर-प्रोड्यूसर सनी देओल से कहा है कि उन्होंने दिलजीत के साथ जो प्रोफेशनल कौलेबोरेशन किया है, ुसके बारे में एक बार फिर से विचार करें. ‘सरदार जी 3’ में जो हानिया के साथ दिलजीत ने कोलैब किया है, वो एक सीरियल इशू है. लोगों की भावनाओं को दिलजीत ने आहत किया है. 

    भूषण कुमार को FWICE ने लेटर लिखकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इम्तियाज अली को लेटर भेजकर कहा कि ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत के साथ कोलैबोरेशन के प्लान को एक बार फिर से सोचना चाहिए. ये फइल्म आने वाले साल 2026 अप्रैल में थियटर्स में रिलीज होगी. जिस व्यक्ति ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है वो भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग कोलैबोरेट करके, उसके साथ काम करने के बारे में दोबारा सोचना जरूर चाहिए. 

    सनी देओल को लेटर लिखकर कहा गया है कि जिस आत्मविश्वास के साथ हमेशा ही आपने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन वैल्यूज दिखाई हैं, देश के हित को लेकर इस बार भी उम्मीद है कि आप सही का साथ देंगे. 

    हालांकि, दिलजीत या फिल्म के मेकर्स की ओर से FWICE के लेटर पर अबतक कोई बयान नहीं आया है.



    Source link

    Latest articles

    First-order thinking, pitfalls of jugaad, and why India fails to fix roads

    Last week when it was drizzling and my regular route to the office...

    Why model’s slanted-eye ad sparked backlash, made Swatch apologise

    Swiss watchmaker Swatch is in the eye of a storm, quite literally. The...

    More like this