More
    HomeHome'पंख आपके हैं, आसमान किसी का नहीं...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के तंज...

    ‘पंख आपके हैं, आसमान किसी का नहीं…’, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के तंज पर शशि थरूर का पलटवार!

    Published on

    spot_img


    शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार तारीफ करने को लेकर कांग्रेस के भीतर ही असहमति की स्थिति सामने आई है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर पर परोक्ष रूप से हमला बोला. इसके कुछ ही घंटों बाद थरूर ने सोशल मीडिया पर एक एक्स पोस्ट में अंग्रेजी में संदेश शेयर किया जिसका मतलब है, “उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं, पंख आपके हैं, और आसमान किसी का नहीं.”

    इस संदेश को थरूर के पार्टी के प्रति नाराजगी के इशारे के रूप में देखा जा रहा है. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब थरूर पर पार्टी नेतृत्व की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल, थरूर ने हाल ही में विदेश में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में आतंक पर पाकिस्तान को बेनकाब किए जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल की की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को “भारत के लिए एक प्रमुख संपत्ति” (prime asset) बताया था.

    यह भी पढ़ें: ‘मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं, इसलिए शशि थरूर को CWC मेंबर बनाया’, बोले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे

    “कुछ लोग कहते हैं कि मोदी पहले, देश बाद में”

    शशि थरूर की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा, “शशि थरूर की भाषा बहुत अच्छी है, इसीलिए उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में रखा गया है, लेकिन जब मैंने गुलबर्गा में कहा कि हम एक स्वर में बोल रहे हैं, देश के लिए खड़े हैं, ऑपरेशन सिंदूर में एकजुट थे, तब कुछ लोग कहते हैं कि मोदी पहले, देश बाद में. अब हम क्या करें?”

    ऑपरेशन सिंदूर में शशि थरूर की रही अहम भूमिका

    कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर हाल के दरमियान में केंद्र सरकार के समर्थक के आरोप लगे हैं. जैसे कि उनपर आरोप लगाए गए हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत से ज्यादा ही तारीफ कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शशि थरूर पर कटाक्ष

    कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अहम भूमिका निभाई, और वह अमेरिका यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए थे. कांग्रेस पार्टी के भीतर उनका अब तक दबी जुबान में विरोध हो रहा था, लेकिन अब खुले तौर पर उनका विरोध होने लगा है. 



    Source link

    Latest articles

    Trailer Arrives For New Documentary, ‘It’s Never Over, Jeff Buckley’

    With under a month to go until its official release, the trailer for...

    Actor Vishal calls for ban on filming public reviews in theatres for 12 shows

    Actor Vishal, also General Secretary of the Nadigar Sangam, has appealed to media...

    More like this

    Trailer Arrives For New Documentary, ‘It’s Never Over, Jeff Buckley’

    With under a month to go until its official release, the trailer for...