More
    HomeHomeMetro Brands Share: ब्रिटिश ब्रांड की पार्टनर बनी ये कंपनी, शेयर में...

    Metro Brands Share: ब्रिटिश ब्रांड की पार्टनर बनी ये कंपनी, शेयर में जोरदार तेजी, झुनझुनवाला के पास है बड़ी हिस्सेदारी

    Published on

    spot_img


    शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर छलांग लगाएगा या कब कौन का स्टॉक धड़ाम होगा ये भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन कंपनियों से जुड़ी पॉजिटिव या निगेटिव खबरों का असर इनके शेयरों पर जरूर दिखाई देता है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी एक कंपनी का शेयर फोकस में है, क्योंकि इसने ब्रिटिश ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करने का ऐलान किया है. हम बात कर रहे हैं Metro Brands Share की, जो शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का भी फेवरेट स्टॉक है. इस स्टॉक ने बाजार में तेजी के बीच शानदार शुरुआत की है. 

    क्यों आज फोकस में है शेयर? 
    पहले बताते हैं कि आखिर मेट्रो ब्रांड्स का शेयर (Metro Brands Stock) क्यों मंगलवार को फोकस में है, तो बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद इस कंपनी ने बड़ा ऐलान किया था. इसमें बताया गया था कि Metro Brands Limited और Clarks के बीच रणनीतिक साझेदारी हुई है. क्लार्क्स एक ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड है और इस पार्टनरशिप के जरिए उसकी भारतीय बाजार में आधिकारिक वापसी हो रही है. 

    मेट्रो ब्रांड्स की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि लॉन्गटर्म डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनरशिप की शर्तों के तहत, मेट्रो ब्रांड्स को भारत और बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका सहित पड़ोसी देशों के लिए क्लार्क्स का रिटेल और डिजिटल पार्टनर नियुक्त किया गया है.

    रेखा झुनझुनवाला का फेवरेट स्टॉक
    Metro Brands Stock दिवंगत भारतीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल सबसे फेवरेट स्टॉक की लिस्ट में शामिल है और उनकी कंपनी में तगड़ी हिस्सेदारी है. स्टेकहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें, तो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स में तीन खातों के जरिए प्रत्येक में 4.80 फीसदी हिस्सेदारी थी. आंकड़ों के मुताबिक, Jhunjhunwala के दो अकाउंट में 1,30,51,206 शेयर, जबकि तीसरे अकाउंट में कुल 1,30,51,188 शेयर थे, ऐसे में उनके पास मेट्रो ब्रांड्स के कुल 3,91,53,600 शेयर थे.

    Metro शेयर में तेजी के साथ शुरुआत 
    मेट्रो ब्रांड्स शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते कारोबारी दिन सोमवार को Metro Brands Share जोरदार तेजी लेकर क्लोज हुआ था. ये 4.46 फीसदी की उछाल के साथ 1200.30 रुपये पर बंद हुआ था. और ब्रिटिश ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की खबर का असर मंगलवार को इस पर नजर आया, मेट्रो शेयर ने ग्रीन जोन में ओपनिंग की और उछलकर 1214 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप भी शेयर में तेजी के चलते बढ़कर 32680 करोड़ रुपये हो गया है. बीते पांच साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 155 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है और हर एक शेयर की कीमत में इस अवधि में 729 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में ब्रिटिश ब्रांड के साथ ही गई नई पार्टनरशिप का पॉजिटिव असर कंपनी के शेयर पर आज देखने को मिल सकता है. 

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



    Source link

    Latest articles

    Rajkummar Rao undergoes intense prep for Saurav Ganguly’s biopic, shares details

    Actor Rajkummar Rao has confirmed that he will be playing former Indian skipper...

    How to get rid of humid smell in your car: 5 easy tips

    We have all been there: getting in the car on a rainy morning,...

    More like this

    Rajkummar Rao undergoes intense prep for Saurav Ganguly’s biopic, shares details

    Actor Rajkummar Rao has confirmed that he will be playing former Indian skipper...

    How to get rid of humid smell in your car: 5 easy tips

    We have all been there: getting in the car on a rainy morning,...