More
    HomeHome3 बच्चों के सामने पिता का कत्ल... मां ने प्रेमी के साथ...

    3 बच्चों के सामने पिता का कत्ल… मां ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या

    Published on

    spot_img


    बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा खातून सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 23 जून की रात की है.

    इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी रोशन कुमार ने बताया कि देर रात डेहरी नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ईदगाह मोहल्ला में एक महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति मोहम्मद अशरफ की हत्या कर दी है. सूचना के आधार पर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति छत से कूदकर और दूसरा दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. मौके पर तलाशी के दौरान कमरे से मृतक मोहम्मद अशरफ का शव बरामद हुआ.

    यह भी पढ़ें: फ्रेंड से बात करने पर टोका तो बहू ने कर दिया सास का मर्डर, इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना

    पुलिस पूछताछ में पत्नी ने अपराध किया स्वीकार

    पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या में मृतक की पत्नी रेशमा खातून की भी संलिप्तता है, जिसे भी हिरासत में लिया गया है. तीनों मोहम्मद इश्तेखार हसन (प्रेमी), मोहम्मद जमशेद (साथी), और रेशमा खातून ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि इश्तेखार हसन और रेशमा खातून के बीच पिछले आठ-नौ वर्षों से प्रेम संबंध था. इस बात की जानकारी जब मोहम्मद अशरफ को हुई तो उसने यह बात अपने परिजनों को बता दी, जिससे रेशमा को सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ा.

    इसी के चलते उसने प्रेमी संग मिलकर हत्या की योजना बनाई. इश्तेखार वर्तमान में कोलकाता में रह रहा था. हत्या की योजना के तहत वह 22 जून को अपने दोस्त मोहम्मद जमशेद को लेकर डेहरी आया और स्टेशन पर रुक गया. रात करीब 1 बजे रेशमा ने फोन कर दोनों को घर बुलाया और पति की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, बगल के कमरे में सो रहा मृतक का पुत्र शोर सुनकर जाग गया. जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. फिर इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी. फिलहाल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. 



    Source link

    Latest articles

    Navratri 2025 Kanya Pujan: September 30 or October 1? Check date and muhurat

    Navratri is a nine-day Hindu festival dedicated to Goddess Durga and her nine...

    Ø: Sysivalo

    In 1994, on an album called Minimal Nation, Detroit’s Robert Hood stripped Motor...

    Frost Children: SISTER

    When Angel and Lulu Prost were kids in St. Louis, Missouri, they played...

    More like this

    Navratri 2025 Kanya Pujan: September 30 or October 1? Check date and muhurat

    Navratri is a nine-day Hindu festival dedicated to Goddess Durga and her nine...

    Ø: Sysivalo

    In 1994, on an album called Minimal Nation, Detroit’s Robert Hood stripped Motor...