More
    HomeHomeरेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, देखें 1 जुलाई से कितना महंगा...

    रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, देखें 1 जुलाई से कितना महंगा हो जाएगा AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर

    Published on

    spot_img


    रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है. यह बदलाव आम यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब ढीली करेगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि कुछ कैटेगिरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

    रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी. लेकिन अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा.

    इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा. इसी तरह, AC क्लास के टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है. इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. शहरी (Suburban) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी.

    मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव का फैसला लिया था. अब तक अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपकी यात्रा से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. लेकिन अब रेलवे ने नए सिस्टम पर काम कर रहा है. रेलवे का कहना है कि कन्फर्म सीटों वाला चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा.

    टिकट बुकिंग के नए सिस्टम को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर ट्रायल भी शुरू हो गया है. 6 जून से यह सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट के तौर पर शुरू किया गया है. ये अभी एक ट्रेन तक सीमित है और कहा जा रहा है अब तक इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ हफ्ते तक इसे आजमाया जाएगा.



    Source link

    Latest articles

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...

    कांग्रेस के दो विधायक बन गए ‘भैंस’, दूसरे साथियों ने उनके सामने बजाई बीन, MP विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन

    मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों...

    More like this

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...