More
    HomeHome'चीजें हमारे हाथ में नहीं', हानिया आमिर संग काम पर दिलजीत दोसांझ...

    ‘चीजें हमारे हाथ में नहीं’, हानिया आमिर संग काम पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, उठी बायकॉट की मांग

    Published on

    spot_img


    पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार विवादों में बने हुए हैं. दिलजीत की नई पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ जल्द विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसपर जमकर विवाद हो रहा है. विवाद की वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना. हानिया, दिलजीत की फील में लीड रोल निभा रही हैं. ऐसे में जनता दिलजीत दोसांझ से नाराज है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है. बल्कि ये विदेश में रिलीज होगी. अब इस फैसले पर एक्टर ने बात की है.

    फिल्म की रिलीज पर ये बोले दिलजीत दोसांझ

    कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी और हिंदुस्तान के बीच टेंशन चल रही है. हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत को लेकर कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने हिंदुस्तान की बुराई की. ऐसे दिलजीत के दुश्मन मुल्क की एक्ट्रेस संग काम करने और उसे प्रमोट करते देख भारतीय जनता और सिने एसोसिएशन नाराज हो गई है. इस बीच दिलजीत डोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क संग बातचीत में इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

    फिल्म ‘सरदार जी 3’ के इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होने और भारत में रिलीज ना होने पर दिलजीत ने बात की. उन्होंने कहा, ‘जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सबकुछ ठीक था. उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. तो प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि फिल्म जाहिर तौर पर अब इंडिया में तो नहीं लगेगी. तो ओवरसीज रिलीज करते हैं. प्रोड्यूसर्स का बहुत सारा पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ नहीं था. उन्हें पता है कि उन्हें नुकसान होगा क्योंकि आप एक पूरी टेरिट्री को हटा रहे हो. यहां तक कि जब मैंने फिल्म साइन की थी सब ठीक था. तो अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं.’

    हानिया आमिर संग काम करने का बताया एक्सपीरिएंस

    इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा था. वो बहुत प्रोफेशनल हैं. मैं उनके काम और उनकी प्राइवेसी की इज्जत करता हूं. मैं खुद एक प्राइवेट इंसान हूं और मैं सबको उनका स्पेस देता हूं, खासकर महिलाओं को. काम की ही बात होती है ज्यादा कुछ नहीं.’

    फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इस ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा के साथ हानिया आमिर को देखा गया था. तब से दिलजीत की फिल्म को बैन करने और बायकॉट करने की मांग उठ रही है. FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का कहना था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर दिलजीत दोसांझ ने भारतीय जनता की भावनाओं को आहत, देश की बेइज्जती और हमारे देश के बहादुर जवानों के त्याग पर निरादर किया है. साथ ही उन्होंने दिलजीत के आने वाले सभी प्रोजेक्ट- फिल्म, गानों और अन्य पर बैन की मांग भी उठाई.



    Source link

    Latest articles

    Top 7 Emerging Courses Abroad That Are In-Demand in 2025

    Top Emerging Courses Abroad That Are InDemand in Source link...

    Liam Neeson And Pamela Anderson Were Asked If They’re Dating, And The Response Is Everything

    “We’re here for whatever this turns into.”View Entire Post › Source link

    More like this

    Top 7 Emerging Courses Abroad That Are In-Demand in 2025

    Top Emerging Courses Abroad That Are InDemand in Source link...