More
    HomeHomeभारत में दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' पर लगा ब्रेक, हानिया...

    भारत में दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ पर लगा ब्रेक, हानिया आमिर की वजह से मेकर्स ने रोकी रिलीज

    Published on

    spot_img


    एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार देर रात फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया. 27 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिखाई दीं. भारत में पाकिस्तानी सितारों पर लगे बैन के बावजूद हानिया का पंजाबी फिल्म में दिखना कई को खटका है.

    गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में काफी तनाव बढ़ गया था और सभी पाक कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. इसलिए ‘सरदार 3’ में हानिया के दिखने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन विवाद बढ़ने से पहले मेकर्स ने साफ किया है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा.

    दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर
    रविवार रात एक्टर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये बात सिर्फ हानिया तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाक कलाकार भी शामिल हैं. वहीं एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया बल्कि दिलजीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ही शेयर किया है. 

    भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म
    फिल्म ‘सरदार जी 3’ के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने इंडिया टुडे से बात कर बताया कि, ‘हमारी फिल्म भारत-पाकिस्तान तनाव से बहुत पहले शूट कर ली गई थी, लेकिन हम वर्तमान स्थिति और भारत और भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं. गनबीर ने आगे कहा- वे भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार करेंगे.’

    अब कहां रिलीज होगी ये फिल्म?
    ये बात अब साफ हो गई है कि फिल्म के मेकर्स इसे भारत में रिलीज नहीं करेंगे. यानी सरदार जी 3 अब 27 जून को ओवरसीज में ही रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. फिल्म में दिलजीत नीरू बाजवा के साथ तो रोमांस करेंगे ही, लेकिन साथ में वो हानिया संग भी दिखाई देंगे. 

    भारत में पाक एक्टर्स पर लगा है बैन
    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर सरकार ने बैन लगा दिया है. ये सिर्फ बैन तक सीमित नहीं था बल्कि भारत में पाकिस्तान के सभी सिंगर्स और एक्टर्स को इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया गया था. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी थी. जिसमें कहा गया था कि इंडिया में जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट या अगर कोई स्ट्रीमिंग मीडिया कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे तुरंत हटा दिया जाए.



    Source link

    Latest articles

    Top 5 players with most Asia Cup appearances

    Top players with most Asia Cup appearances Source link

    10 Wrestlers Turned Actors, Ranked

    In the past decade, a wrestling-ring-to-Hollywood pipeline has emerged as a viable career...

    Veronica Beard Taps Monica Freedman as Chief Direct-to-consumer Officer

    Monica Freedman has been named chief direct-to-consumer officer at Veronica Beard, reflecting the...

    More like this

    Top 5 players with most Asia Cup appearances

    Top players with most Asia Cup appearances Source link

    10 Wrestlers Turned Actors, Ranked

    In the past decade, a wrestling-ring-to-Hollywood pipeline has emerged as a viable career...