More
    HomeHome'गरिमा पर हमला बर्दाश्त नहीं...', कथावाचक की जाति पूछने पर भड़के अखिलेश,...

    ‘गरिमा पर हमला बर्दाश्त नहीं…’, कथावाचक की जाति पूछने पर भड़के अखिलेश, आंदोलन की दी चेतावनी

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के इटावा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की चोटी और बाल काटे जा रहे हैं. इसके अलावा सफेद कुर्ता-लाल धोती पहने हुए एक पीड़ित मौके पर मौजूद महिला के पैर छू रहा है और नाक रगड़ रहा है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई.

    यह भी पढ़ें: इटावा में यादव कथावाचक से बदसलूकी… बाल और चोटी काटी, मारपीट के बाद गांव से खदेड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

    हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा से जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरुध्द किया गया अपराध है. सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और यथोचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हम ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे. पीडीए के मान से बढ़कर कुछ नहीं.

    दरअसल, इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के दादरपुर गांव से जातिगत हिंसा और अपमान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव गांव में कथा कहने पहुंचे थे, लेकिन वहां कुछ लोगों ने उनकी जाति पूछने के बाद मारपीट शुरू कर दी. पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बनाया गया, संत कुमार के चोटी और बाल काटे गए और महिला से जबरन पैर छुआए गए. 

    इसके साथ ही हारमोनियम भी तोड़ दिया गया. पीड़ितों का कहना है कि उन पर मानव मूत्र का छिड़काव भी किया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों ने न्याय और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पक्ष के कथावाचक मुकुट मणि यादव ने कहा कि मेरी कथा बुक कराई गई थी, लेकिन जब हम कथा करने के लिए पहुंचे और कथा प्रारंभ ही की थी दूसरे पक्ष ने बवाल काट दिया. उन्होंने हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया, अपशब्द कहे. अब हमें न्याय चाहिए. पुलिस आरोपियों पर एक्शन ले. 

    वहीं, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा बताया गया है कि पीड़ितों के कुछ रुपये भी छीन लिए गए है. फिलहाल, जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है. 





    Source link

    Latest articles

    Goo Goo Dolls Raising Money For Texas Flood Relief With Red Rocks Sweepstakes

    Why don’t you slide to Red Rocks this August? As part of a...

    ‘Love Island USA’ Winners Amaya and Bryan Are Ready to Prioritize Their Relationship Without the Cameras

    If you’re wondering how Amaya Espinal is processing all the love and support...

    ‘Stranger Things’ Season 5 Trailer Explained: Things You Might Have Missed

    The fifth and final season of Stranger Things is almost upon us, and...

    More like this