More
    HomeHomeकतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान ने बरसाईं मिसाइलें, कहा-US से बदला...

    कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान ने बरसाईं मिसाइलें, कहा-US से बदला पूरा हुआ

    Published on

    spot_img


    ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं. AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से यह दावा किया है. इस हमले को अमेरिका पर ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, खासकर ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद.

    अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागीं 6 मिसाइलें

    मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक तरफ इजरायल और ईरान की जंग लगातार भीषण होती जा रही है तो वहीं अब ईरान और अमेरिका भी आमने-सामने हैं. AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान ने कतर में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं. इससे पहले रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया था.

    यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका को माकूल जवाब देंगे…’ परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरानी सेना प्रमुख ने US को दी खुली चेतावनी

    कई रिपोर्ट्स में दी गई थी चेतावनी

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर संभावित हमले के लिए कई मिसाइल लॉन्चर तैनात कर दिए हैं. वहीं रॉयटर्स ने एक राजनयिक के हवाले से बताया था कि सोमवार दोपहर से ही कतर में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर हमले का गंभीर खतरा बना हुआ है.

    AXIOS के अनुसार, ईरान आने वाले कुछ ही मिनटों में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें दागने की तैयारी कर रहा है. इस बीच, कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. ईरान की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अस्थिरता और तनाव बढ़ सकता है.

    ईरान ने जारी किया बयान

    ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘जो तुम पर जिस तरह हमला करे, तुम भी उस पर उसी तरह हमला करो’. ईरान के परमाणु ठिकानों और फैसिलिटी पर अमेरिका की आक्रामक कार्रवाई के जवाब में ईरान की सेनाओं ने कुछ घंटे पहले कतर में स्थित अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस को तबाह कर दिया है.’

    यह भी पढ़ें: इजरायल की ईरान पर ताबड़तोड़ बमबारी, 50 से ज्यादा फाइटर जेट्स ने अहम ​सैन्य ठिकानों पर बोला धावा

    बयान में कहा गया, ‘इस सफल अभियान में जितनी मिसाइलें इस्तेमाल की गईं, उनकी संख्या अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर गिराए गए बमों के बराबर थी. ईरान ने साफ किया कि ईरानी सेना की ओर से निशाना बनाया गया यह सैन्य अड्डा कतर के शहरी क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों से काफी दूर था.’ ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने भी बयान जारी कर अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले की पुष्टि की है.

    कतर में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

    वहीं, कतर में भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लिए एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने लोगों से अपील की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्क रहें और घर के अंदर ही रहें. किसी भी अफवाह से बचें और कतर सरकार की ओर से जारी स्थानीय निर्देशों और खबरों का पालन करें. भारतीय दूतावास ने कहा है कि स्थिति से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लगातार साझा किए जाएंगे.

    कतर ने की हमले की निंदा

    कतर सरकार ने कहा है कि अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. माजेद अल अंसारी ने अल-उदीद एयरबेस पर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कतर की संप्रभुता, हवाई क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया. उन्होंने कहा कि कतर को इस हमले के जवाब में अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उचित और समान स्तर पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित है. 

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी बमबारी के बाद इजरायल ने फोर्डो परमाणु ठिकाने पर फिर किया हमला, जानें कितना हुआ नुकसान

    प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कतर की वायुसेना ने इस हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया. डॉ. अंसारी ने चेतावनी दी कि इस तरह की सैन्य कार्रवाई से पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता खतरे में पड़ सकती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने तुरंत सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने और संवाद की ओर लौटने की अपील की. उन्होंने यह भी बताया कि एयरबेस को पहले ही एहतियातन खाली करवा लिया गया था और सभी सैनिक और कर्मी सुरक्षित हैं. हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.



    Source link

    Latest articles

    If West criticises you…: Russia backs India amid US sanctions for oil imports

    Russia has sent a clear message of support to India, asserting that Western...

    इंडियन एयरफोर्स के लिए 97 तेजस MK-1A फाइटर जेट बनाएगा HAL, 62 हजार करोड़ की डील

    भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के लिए 97 और एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू...

    Monsoon session: Oppn MPs tear copies of three key bills; throw bits of paper at Amit Shah | India News – Times of India

    NEW DELHI: The opposition MPs on Wednesday tore copies of three key bills...

    More like this

    If West criticises you…: Russia backs India amid US sanctions for oil imports

    Russia has sent a clear message of support to India, asserting that Western...

    इंडियन एयरफोर्स के लिए 97 तेजस MK-1A फाइटर जेट बनाएगा HAL, 62 हजार करोड़ की डील

    भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के लिए 97 और एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू...

    Monsoon session: Oppn MPs tear copies of three key bills; throw bits of paper at Amit Shah | India News – Times of India

    NEW DELHI: The opposition MPs on Wednesday tore copies of three key bills...