More
    HomeHomeKheibar Shekan Missile: परमाणु केंद्रों पर हमले से भड़के ईरान ने दागी...

    Kheibar Shekan Missile: परमाणु केंद्रों पर हमले से भड़के ईरान ने दागी अपनी ‘चालबाज मिसाइल’… Iron Dome भी खा गया धोखा

    Published on

    spot_img


    ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इजरायल पर 20वीं बार मिसाइल हमला किया है, जिसमें खैबर शेकन नाम की उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल हुआ. यह हमला बेन गुरियन हवाई अड्डे और इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में हुई है. आइए, इस हमले, खैबर शेकन मिसाइल और इसके प्रभावों को समझते हैं. 

    खैबर शेकन मिसाइल: ईरान का घातक हथियार

    खैबर शेकन (Kheibar Shekan) ईरान की सबसे आधुनिक और शक्तिशाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक है. इसका नाम सातवीं सदी की खैबर की लड़ाई से प्रेरित है, जो इस्लामिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण युद्ध था. यह मिसाइल ईरान की सैन्य ताकत का प्रतीक है. इसे विशेष रूप से दुश्मन के हवाई रक्षा तंत्र को चकमा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

    यह भी पढ़ें: GBU-57 Bomb: ‘पहाड़ तोड़ने वाले बम’ से अमेरिका ने उड़ाए ईरान के किलेबंद न्यूक्लियर सेंटर

    खैबर शेकन की विशेषताएं

    • रेंज: 1,450 किलोमीटर, जो ईरान से इजरायल तक आसानी से पहुंच सकती है.
    • वजन: यह  1500 किलोग्राम तक के वॉरहेड ले जा सकती है.
    • मार्गदर्शन प्रणाली: सैटेलाइट नेविगेशन और कंट्रोल फिन्स से लैस, जो इसे सटीक निशाना लगाने और हवाई रक्षा को भेदने में सक्षम बनाते हैं.
    • प्रणोदन: यह ठोस ईंधन (सॉलिड फ्यूल) पर चलती है, जिससे इसे तेजी से और सुरक्षित रूप से लॉन्च किया जा सकता है. ठोस ईंधन वाली मिसाइलें लिक्विड फ्यूल मिसाइलों की तुलना में कम समय में तैयार होती हैं, जिससे दुश्मन को हमले से पहले नष्ट करने का मौका कम मिलता है.
    • गतिशीलता: इसमें मैन्यूवरेबल री-एंट्री व्हीकल (MaRV) है, जो मिसाइल को वायुमंडल में उड़ते समय दिशा बदलने की क्षमता देता है. यह इजरायल के आयरन डोम जैसे मिसाइल रक्षा तंत्र को चकमा देने में मदद करता है.
    • विनाशकारी शक्ति: यह मिसाइल क्लस्टर वॉरहेड्स (छोटे-छोटे विस्फोटकों) का उपयोग कर सकती है, जो बड़े क्षेत्र में तबाही मचा सकते हैं. 

    IRGC ने दावा किया कि इस मिसाइल का इस्तेमाल “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3” की 20वीं लहर में किया गया, जिसमें तरल और ठोस ईंधन वाली मिसाइलों का संयोजन था.

    यह भी पढ़ें: B-2 Stealth Bomber: 16 एटम बम तक लाद सकने वाला वो बी-2 बॉम्बर विमान जिससे अमेरिका ने उड़ाए ईरान के परमाणु ठिकाने

    20वीं मिसाइल लहर: हमले का विवरण

    22 जून, 2025 को ईरान ने इजरायल पर 20वीं बार मिसाइल हमला किया. इस हमले में खैबर शेकन मिसाइलों का पहली बार इस्तेमाल हुआ, जो इजरायल के लिए एक बड़ा झटका था. IRGC के अनुसार, इस हमले में निम्नलिखित लक्ष्यों को निशाना बनाया गया…

    • बेन गुरियन हवाई अड्डा: तेल अवीव के पास स्थित यह इजरायल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है. इसे निशाना बनाने का मकसद इजरायल की हवाई यातायात और सैन्य गतिविधियों को बाधित करना था.
    • सैन्य ठिकाने: इसमें कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर, लॉजिस्टिक्स बेस और एक जैविक अनुसंधान केंद्र शामिल थे.
    • तेल अवीव और हाइफा जैसे शहर: मिसाइलों ने आवासीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई.

    IRGC ने दावा किया कि इस हमले में नई युद्ध रणनीति का इस्तेमाल किया गया, जिसने इजरायल के रक्षा तंत्र को भ्रमित कर दिया. कुछ मिसाइलें इजरायल के आयरन डोम और एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदकर अपने लक्ष्य तक पहुंचीं. तेल अवीव के रामत गान क्षेत्र में नौ इमारतें पूरी तरह नष्ट हुईं, और सैकड़ों अन्य को नुकसान पहुंचा. हाइफा में भी विस्फोटों की खबरें आईं.

    हमले का प्रभाव

    • नुकसान: इजरायल में कम से कम 16 लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. तेल अवीव, नेस त्ज़ियोना और हाइफा के आवासीय क्षेत्रों में नुकसान हुआ.
    • हवाई यातायात बंद: इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. बेन गुरियन हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गईं. कई एयरलाइंस ने भी इजरायल के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं.
    • नागरिक जीवन प्रभावित: स्कूल बंद कर दिए गए. सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इजरायल की जनता को बंकरों में शरण लेने के लिए कहा गया.
    • IRGC का दावा: ईरान ने कहा कि उसने इजरायल के सैन्य ठिकानों को नष्ट किया, हालांकि इजरायल ने दावा किया कि उसके सैन्य अड्डों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

    यह भी पढ़ें: वायुमंडल के ऊपर से आती है ये ईरानी मिसाइल… पहले वार में ही इजरायल को कर दिया बेहाल

    हमले का कारण: अमेरिकी हवाई हमले

    ईरान का यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में था. 21 जून, 2025 को अमेरिका ने B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (MOP) बमों का उपयोग कर ईरान के तीन परमाणु ठिकानों—फोर्डो, नतांज और इस्फहान—पर हमले किए.

    इन हमलों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गंभीर नुकसान पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि फोर्डो को “पूरी तरह नष्ट” कर दिया गया, हालांकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कहा कि कोई रेडियेशन लीक नहीं हुआ.

    ईरान ने इन हमलों को “युद्ध की घोषणा” माना और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. IRGC ने कहा कि खैबर शेकन मिसाइलें इजरायल और अमेरिका को सबक सिखाने के लिए दागी गईं.

    इजरायल और ईरान का युद्ध: पृष्ठभूमि

    इजरायल और ईरान के बीच तनाव दशकों पुराना है. इजरायल, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है, जबकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. 2024 में दोनों देशों के बीच सीधे हमले शुरू हुए, जब इजरायल ने दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमला किया. इसके जवाब में ईरान ने अप्रैल 2024 में इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए.

    जून 2025 में यह तनाव युद्ध में बदल गया, जब इजरायल ने “ऑपरेशन राइजिंग लायन” शुरू कर ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर—होसैन सलामी, मोहम्मद होसैन बघेरी और गोलाम अली रशीद मारे गए. साथ ही, कई परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या भी हुई. ईरान ने इसके जवाब में इजरायल पर लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किए. 20वीं लहर तक ईरान ने 545 ड्रोन और सैकड़ों मिसाइलें दागीं.

    यह भी पढ़ें: एक साथ दर्जनों धमाके… क्या ईरान ने इजरायल पर दागे थे ‘क्लस्टर बम’? जानिए कितना खतरनाक

    खैबर शेकन का महत्व

    खैबर शेकन मिसाइल का इस्तेमाल ईरान की सैन्य रणनीति में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है. यह मिसाइल न केवल इजरायल के रक्षा तंत्र को चुनौती देती है, बल्कि ईरान की तकनीकी उन्नति को भी प्रदर्शित करती है. IRGC ने दावा किया कि इस मिसाइल ने इजरायल के रक्षा तंत्र को “आपस में टकराने” के लिए मजबूर किया, जिससे कई मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंचीं. हालांकि, इजरायल ने कहा कि उसने अधिकांश मिसाइलों को रोक लिया, और उसके सैन्य अड्डों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 



    Source link

    Latest articles

    Lane Kiffin’s Children: All About His Daughters Landry & Presley & Son Monte

    Ole Miss Coach Lane Kiffin is one of college football‘s most recognized names....

    SRK का धांसू लुक वायरल, ‘किंग’ के सेट से लीक हुईं एक्शन फोटोज!

    सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली मूवी 'किंग' पर सस्पेंस पिछले काफी समय से...

    New Visa Rules for Umrah 2025: Saudi Arabia makes hotel and transport pre-booking mandatory for visa approval | World News – The Times of India

    Saudi tightens Umrah visa rules, Pilgrims must pre-book hotels and transport Saudi...

    More like this

    Lane Kiffin’s Children: All About His Daughters Landry & Presley & Son Monte

    Ole Miss Coach Lane Kiffin is one of college football‘s most recognized names....

    SRK का धांसू लुक वायरल, ‘किंग’ के सेट से लीक हुईं एक्शन फोटोज!

    सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली मूवी 'किंग' पर सस्पेंस पिछले काफी समय से...