More
    HomeHomeप्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से की बात, तनाव कम...

    प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से की बात, तनाव कम करने और शांति का किया आह्वान

    Published on

    spot_img


    इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अमेरिका की एंट्री ​हो गई है. अमेरिकी वायुसेना के बी-2 बॉम्बर विमानों ने कल रात ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए. इस घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने X पोस्ट ​के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से मेरी बात हुई. हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की. मैंने सैन्य संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की और तत्काल तनाव कम करने के लिए संवाद और कूटनीति का रास्ता अपनाने का अपना आह्वान दोहराया. मैंने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की.’

    ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने रविवार को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले करने के लिए अमेरिका की निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून, यूनाइटेड नेशन चार्टर (UN Charter) और परमाणु अप्रसार संधि (Nuclear Non-Proliferation Treaty) का गंभीर उल्लंघन बताया. अराघची ने X पर पोस्ट किए गए एक कड़े शब्दों वाले बयान में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमेरिका पर शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर ‘आपराधिक व्यवहार’ करने का आरोप लगाया. ईरानी विदेश मंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह की घटनाएं उकसाने वाली हैं और इसके दीर्घकालिक परिणाम होंगे.

    यह भी पढ़ें: US ने जिस B-2 बॉम्बर से ईरानी परमाणु साइट को बनाया निशाना, जानिए उस पर कितना पैसा खर्च

    संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य को इस बेहद खतरनाक, अराजक और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए.’ संयुक्त राष्ट्र चार्टर के प्रावधानों का हवाला देते हुए, अराघची ने यह भी कहा कि ईरान आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है. विदेश मंत्री के पोस्ट के कुछ ही क्षण बाद ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी निंदा करते हुए हमलों को अपनी संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया. 

    यह भी पढ़ें: ‘सुप्रीम लीडर खामेनेई को निशाना बनाया तो… ‘, अमेरिकी हमले के बाद ईरान की चेतावनी

    Iranian Foreign Minister

    ईरान ने ऐलान किया कि वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा. साथ ही उसने IAEA की आलोचना और आरोप लगाया कि यह संस्था ‘युद्ध भड़काने वालों’ का पक्ष लेती है. तेहरान ने चेतावनी दी कि अमेरिकी कार्रवाइयों के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी ‘अभूतपूर्व और व्यापक खतरे’ को जन्म देगी. साथ ही कहा कि वैश्विक समुदाय को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह अमेरिका ही है जिसने चल रही कूटनीतिक प्रक्रिया के दौरान ईरान के खिलाफ युद्ध शुरू किया. संयुक्त राष्ट्र से आपातकालीन सत्र बुलाने का आह्वान करते हुए ईरान ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मानदंडों से बाहर जाकर काम कर रहा है. ईरान ने इजरायल पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका अपनी कार्रवाइयों से ‘एक नरसंहारकारी, कब्जा करने वाले शासन’ की मदद कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरानी न्यूक्लियर साइट पर सिर्फ बम नहीं गिराए… पनडुब्बी से 30 टोमाहॉक मिसाइलें भी मारी

    यह बयान अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद आया है, जिसमें कल रात उसके बी-2 बमवर्षक विमानों ने तीन प्रमुख ईरानी परमाणु स्थलों: फोर्डो, नतांज और इस्फहान को निशाना बनाया. ट्रंप ने ईरान पर अमेरिकी हमलों को एक अद्भुत सफलता बताया. मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने पुष्टि की कि ईरान के फोर्डो परमाणु ठिकाने पर छह बंकर बस्टर बम गिराए गए. अमेरिकी न्यूज प्रेजेंटर सीन पैट्रिक हैनिटी ने बताया कि 400 मील दूर स्थित अमेरिकी पनडुब्बियों से दागी गई 30 टॉमहॉक मिसाइलों ने ईरान के नतांज और इस्फहान परमाणु स्थलों को निशाना बनाया.



    Source link

    Latest articles

    Internet praises Amit Sadh’s humility after content creators fail to recognise him

    Content creators known as therealstreets recently had an amusing encounter with actor Amit...

    Netflix Sets Premiere Dates for ‘Sesame Street,’ New Season of ‘Ms. Rachel’

    Netflix is ready to tell its subscribers how to get to Sesame Street. The...

    Top 5 youngest goal scorers in the Premier League

    Top youngest goal scorers in the Premier League Source link...

    More like this

    Internet praises Amit Sadh’s humility after content creators fail to recognise him

    Content creators known as therealstreets recently had an amusing encounter with actor Amit...

    Netflix Sets Premiere Dates for ‘Sesame Street,’ New Season of ‘Ms. Rachel’

    Netflix is ready to tell its subscribers how to get to Sesame Street. The...