More
    HomeHome'तनाव से गुजर रही पूरी दुनिया के लिए योग एक पॉज बटन...',...

    ‘तनाव से गुजर रही पूरी दुनिया के लिए योग एक पॉज बटन…’, इंटरनेशनल योग दिवस पर बोले PM मोदी

    Published on

    spot_img


    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025) मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हैं. वे यहां पर योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बोलते हुए पिछले एक दशक में योग की वैश्विक यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने उस ऐतिहासिक लम्हे को याद किया, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव रखा था. बहुत कम वक्त में 175 देश भारत के साथ खड़े हो गए. 

    प्रधानमंत्री ने कहा, “आज की दुनिया में ऐसा समर्थन सामान्य घटना नहीं है. ये सिर्फ एक प्रस्ताव का समर्थन भर नहीं था, ये मानवता के भले के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था.”

    नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से आज पूरी दुनिया किसी न किसी तनाव से गुजर रही है. कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है. योग एक ऐसा पॉज बटन है, जिसकी मानवता को संतुलन की सांस लेने और फिर से नियंत्रण पाने की जरूरत है. आइए इस योग दिवस को मानवता के लिए ओम को खोजने के लिए योग की शुरुआत के रूप में चिह्नित करें, जहां आंतरिक शांति समग्र शांति का मार्ग बन जाती है.”

    उन्होंने आगे कहा, “आज 11 साल बाद हम देख रहे हैं कि योग दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है. मुझे गर्व होता है, जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी योग शास्त्र पढ़ते हैं. वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं.” 

    ‘भारत योग के साइंस को…’

    प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में योग के प्रसार के लिए भारत योग के साइंस को आधुनिक रिसर्च से और ज्यादा सशक्त कर रहा है. देश के बड़े-बड़े मेडिकल संस्थान योग पर रिसर्च पर जुटे हैं. योग की वैज्ञानिकता को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान मिले, ये हमारा प्रयास है.

    उन्होंने आगे कहा कि आइए, हम सब मिलकर योग को एक जन आंदोलन बनाएं. एक ऐसा आंदोलन, जो विश्व को शांति, स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए. जहां हर व्यक्ति दिन की शुरुआत योग से करे और जीवन में संतुलन पाए. जहां हर समाज योग से जुड़े और तनाव से मुक्त हो. जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने और जहां ‘Yoga For One Earth, One Health’ एक वैश्विक संकल्प बन जाए.

    यह भी पढ़ें: मंत्र आधारित योग पद्धति, 13 मंत्रों के साथ प्रणाम मुद्रा के आसान… जानिए क्या है सूर्य नमस्कार

    ‘हर देश और समाज को…’

    नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं इस मौके पर वैश्विक समुदाय से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मानवता के लिए योग की शुरुआत के रूप में मनाया जाए. यह वह दिन हो जब आंतरिक शांति एक वैश्विक नीति बन जाए, जहां योग को न केवल एक व्यक्तिगत अभ्यास के रूप में अपनाया जाए, बल्कि वैश्विक साझेदारी और एकता के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में अपनाया जाए.”

    उन्होंने आगे कहा कि हर देश और हर समाज को योग को एक साझा जिम्मेदारी बनाना चाहिए और सामूहिक कल्याण की दिशा में एक साझा योगदान बनाना चाहिए.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “योग हमें सिखाता है कि हम अलग-थलग व्यक्ति नहीं हैं, हम प्रकृति का अभिन्न अंग हैं. शुरुआत में, यह हमें अपने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का ख्याल रखने में मदद करता है. लेकिन धीरे-धीरे, यह जागरूकता बढ़ती है, और हम न केवल अपने लिए बल्कि अपने पर्यावरण, अपने समाज और अपने ग्रह के लिए भी देखभाल करना शुरू कर देते हैं. योग एक ऐसी प्रणाली है, जो हमें ‘मैं’ से ‘हम’ की ओर ले जाती है.

    नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब व्यक्ति अपने हित से ऊपर उठकर समाज की सोचता है, तभी पूरी मानवता का हित होता है. भारत की संस्कृति हमें सिखाती है- सर्वे भवंतु सुखिनः यानी सभी का कल्याण ही मेरा कर्तव्य है. मैं से हम की यात्रा ही सेवा, समर्पण और सह-अस्तित्व का आधार है.”



    Source link

    Latest articles

    ISIS Pune module: NIA arrests key conspirator from Lucknow; was on the run with Rs 3 lakh bounty | India News – Times of...

    NEW DELHI: The National Investigation Agency (NIA) has arrested another key...

    Stop, Already, With Superhero Movies Ending With Big, Dumb CG Smash Battles

    Back in 2017, Wonder Woman was going so well. Remember? Wonder Woman killed...

    ‘हमला नहीं करने की गारंटी देनी होगी…’, ईरान ने अमेरिका के साथ बातचीत के लिए रखी शर्त

    ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान आपसी सम्मान...

    Watch DINO of SEVENTEEN Nail His Historic Performance at the 2025 Esports World Cup

    DINO of SEVENTEEN brought the thunder to the Esports World Cup on Thursday...

    More like this

    ISIS Pune module: NIA arrests key conspirator from Lucknow; was on the run with Rs 3 lakh bounty | India News – Times of...

    NEW DELHI: The National Investigation Agency (NIA) has arrested another key...

    Stop, Already, With Superhero Movies Ending With Big, Dumb CG Smash Battles

    Back in 2017, Wonder Woman was going so well. Remember? Wonder Woman killed...

    ‘हमला नहीं करने की गारंटी देनी होगी…’, ईरान ने अमेरिका के साथ बातचीत के लिए रखी शर्त

    ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान आपसी सम्मान...