More
    HomeHomeजंग के बीच खामेनेई ने चुने अपने तीन संभावित उत्तराधिकारी, इसमें बेटे...

    जंग के बीच खामेनेई ने चुने अपने तीन संभावित उत्तराधिकारी, इसमें बेटे का नाम शामिल नहीं

    Published on

    spot_img


    ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने संभावित उत्तारधिकारी के रूप में तीन मौलवियों के नाम सामने रखे हैं. हालांकि, इन तीनों की पहचान का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं यह भी साफ हो गया है कि इस दौड़ में खामेनेई के बेटे नहीं हैं.  

    ईरान और इजरायल के बीच संर्घष जारी है. इस दौरान इजरायल रक्षा सेना (IDF) लगातार आईआरजीसी के बड़े सैन्य अधिकारियों और बड़ी हस्तियों को खत्म कर रहा है. इस बीच ऐसी खबर सामने आई है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अपने उत्तराधिकारी चुनने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श कर रहे हैं.  

    खामेनेई के बाद कौन संभालेगा सर्वोच्च लीडर का पद
    यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीन वरिष्ठ मौलवियों के नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है. इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष के दौरान अगर उनकी हत्या होती है तो इस स्थिति में उन तीनों में से कोई एक उनका पदभार संभालेंगे. 

    खामेनेई ने उत्तराधिकारी चुनने वाली सभा के बताए तीन नाम 
    रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने ईरान के सर्वोच्च नेता चुनने वाले विशेषज्ञों की सभा को यह निर्देश दिया है कि वह उनके द्वारा दिए गए तीन नामों में से किसी एक को अपना उत्तराधिकारी चुन सकते हैं. खामेनेई का यह कदम उस गंभीरता को दिखाता है कि जिसे 86 वर्षीय नेता  खतरे के माहौल कैसे देख रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें: गाड़ी में जा रहा था ईरान के कुद्स फोर्स का कमांडर, इजरायल ने दाग दी मिसाइल, देखें Video

    किसी सुरक्षित जगह हैं खामेनेई
    खामेनेई अब एक सुरक्षित भूमिगत स्थान से काम कर रहे हैं और एक विश्वसनीय सहयोगी के माध्यम से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने संभावित उत्तराधिकारियों के नाम पेश किए हैं, बल्कि वरिष्ठ कमांडरों के मारे जाने की स्थिति में प्रमुख सैन्य पदों के लिए बैकअप की भी घोषणा की है.

    यह भी पढ़ें: कुद्स फोर्स का कमांडर सईद इजादी भी ढेर, इजरायल पर हमले के लिए हमास को दिए थे पैसे और हथियार

    तीन मौलवियों में खामेनेई के बेटे का नाम शामिल नहीं
    रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अयातुल्ला खामेनेई के बेटे मोजतबा, जो खुद एक मौलवी हैं और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के करीबी हैं. उन्हें खामेनेई के उत्तराधिकारी के रूप में नमित नहीं किया गया है. उनके बारे में अफवाह थी कि वे इस पद के लिए सबसे आगे हैं. तीनों मौलवियों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन इस कदम को विशेषज्ञों की सभा के माध्यम से शीघ्र और व्यवस्थित उत्तराधिकार सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. 



    Source link

    Latest articles

    हवा से लॉन्च होने वाली Pralay मिसाइल पर काम शुरू, 7473 km/hr की गति से करेगी दुश्मन पर हमला

    डीआरडीओ (DRDO) ने प्रलय मिसाइल के एयर लॉन्च्ड वर्जन पर काम शुरू किया...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/16-years-of-kaminey-priyanka-chopra-looks-back-on-how-she-was-cast-9107035" on this server. Reference #18.15d53e17.1755513383.c827d3a https://errors.edgesuite.net/18.15d53e17.1755513383.c827d3a Source...

    ‘वोट चोरी’ पर CEC ज्ञानेश कुमार की सफाई विपक्ष के सीने में क्‍यों धंस गई?

    मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की हाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) और...

    More like this

    हवा से लॉन्च होने वाली Pralay मिसाइल पर काम शुरू, 7473 km/hr की गति से करेगी दुश्मन पर हमला

    डीआरडीओ (DRDO) ने प्रलय मिसाइल के एयर लॉन्च्ड वर्जन पर काम शुरू किया...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/16-years-of-kaminey-priyanka-chopra-looks-back-on-how-she-was-cast-9107035" on this server. Reference #18.15d53e17.1755513383.c827d3a https://errors.edgesuite.net/18.15d53e17.1755513383.c827d3a Source...