More
    HomeHomeAir India Flights Cancelled: एअर इंडिया की एकसाथ 8 उड़ानें हुईं रद्द,...

    Air India Flights Cancelled: एअर इंडिया की एकसाथ 8 उड़ानें हुईं रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

    Published on

    spot_img


    टाटा ग्रुप स्‍वामित्‍व वाली Air India ने एक बार फिर फ्लाइट कैंसिल की है. एयरलाइंस ने एकसाथ 8 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट को कैंसिल किया है, जिसमें चेन्‍नई से दुबई, दिल्‍ली से मेलबर्न, हैदराबाद से मुंबई और अहमदाबाद से दिल्‍ली की उड़ानें शामिल थीं. एअर इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ये फ्लाइट्स रखरखाव और परिचालन कारणों से रद्द की गई हैं. 

    एअर इंडिया के मुताबिक, दुबई से चेन्नई के लिए AI906, दिल्ली से मेलबर्न के लिए AI308, मेलबर्न से दिल्ली के लिए AI309, दुबई से हैदराबाद के लिए AI2204, पुणे से दिल्ली के लिए घरेलू उड़ानें AI874, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए AI456, हैदराबाद से मुंबई के लिए AI-2872 और चेन्नई से मुंबई के लिए AI571 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. 

    इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्‍या घटेगी
    एअर इंडिया ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि वह 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्‍ताह 38 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में कटौती करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सर्विस निलंबित करेगी. अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कमी करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है. 

    21 जून से 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित 
    यह विस्तृत घोषणा उस समय की गई है जब एक दिन पहले एयरलाइन ने कहा था कि वह वाइड-बॉडी विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी. Air India ने एक बयान में कहा कि ये कटौती 21 जून 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक चलेगी. दिल्‍ली नैरोबी, अमृतसर लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी. 

    इन रूटों पर घटेंगी फ्लाइट्स 
    एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर हर हफ्ते चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर हर हफ्ते तीन उड़ानें हैं. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कमी की जाएगी. उत्तरी अमेरिका के जिन मार्गों पर उड़ानें कम होगी, वे हैं दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन. 

    क्‍यों घटायी जा रही फ्लाइट्स
    बयान में कहा गया है, ‘यह कटौती स्वैच्छिक रूप से उड़ान से पहले सुरक्षा जांच बढ़ाने के फैसले के साथ-साथ मिडिल ईस्‍ट में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण हुई है’ इससे पहले दिन में एअर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्‍टर कैंपबेल विल्सन ने यात्रियों को दिए संदेश में कहा कि एयरलाइन ने अपने Boeing 787 बेड़े और बोइंग 777 विमानों पर उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच जारी रखने का फैसला किया है.

    विल्सन ने कहा कि इन अतिरिक्त जांचों में लगने वाले समय और शेड्यूल पर संभावित प्रभाव को देखते हुए, एअर इंडिया ने 20 जून से शुरू होकर कम से कम जुलाई के मध्य तक अपनी इंटरनेशनल वाइड-बॉडी उड़ानों में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है. यूरोप में जिन मार्गों पर उड़ान सेवाओं में कटौती की गई है, उनमें दिल्ली-लंदन हीथ्रो, बेंगलुरु-लंदन हीथ्रो, अमृतसर-बर्मिंघम और दिल्ली-बर्मिंघम, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-मिलान, दिल्ली-कोपेनहेगन, दिल्ली-वियना और दिल्ली-एम्सटर्डम शामिल हैं. 



    Source link

    Latest articles

    बिना खर्चे का फिटनेस मंत्र! भाग्यश्री ने बताया 40+ महिलाओं के लिए फिट रहने का आसान तरीका

    स्टेप-अप्स बहुत फायदेमंद हैं, लेकिन हर किसी के लिए सही नहीं हैं. एक्सपर्ट्स...

    US shutdown: Burbank Airport unmanned for hours; ground delays expected at major US airports – The Times of India

    Representative photo (AP) The Federal Aviation Administration warned that Hollywood Burbank...

    More like this

    बिना खर्चे का फिटनेस मंत्र! भाग्यश्री ने बताया 40+ महिलाओं के लिए फिट रहने का आसान तरीका

    स्टेप-अप्स बहुत फायदेमंद हैं, लेकिन हर किसी के लिए सही नहीं हैं. एक्सपर्ट्स...