More
    HomeHomeSanjeev Bhasin: शेयर मार्केट से बैन हुए... तो एस्ट्रोलॉजर बन गए संजीव...

    Sanjeev Bhasin: शेयर मार्केट से बैन हुए… तो एस्ट्रोलॉजर बन गए संजीव भसीन, ‘पंप एंड डंप’ में फंसने के बाद दिखा नया अवतार!

    Published on

    spot_img


    मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने ‘पंप एंड डंप’ के जरिए शेयर बाजार निवेशकों के धोखाधड़ी करने के मामले में IIFL सिक्‍योरिटी से लंबे समय से जुड़े रहे संजीव भसीन और उनके कई सहयोगियों को इक्विटी मार्केट में बैन किया है. इन सभी को डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट शेयर खरीदारी या उन्हें बेचने से रोक दिया गया है और 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती भी की गई है. सेबी के तगड़े एक्शन के बाद मार्केट से बैन हुए Sanjeev Bhasin अचानक नए नवतार में नजर आए हैं और अब वे शेयर खरीदने की सलाह के बजाय एस्ट्रोलॉजर बनकर लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ग्रहों और नक्षत्रों के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं. 

    ज्योतिष का ज्ञान बांट रहे भसीन!
    शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स देने वाले संजीव भसीन यूट्यूब पर Astrowiz-SanjivBhasin नाम के चैनल पर इस नए अवतार में नजर आ रहे हैं. उनते तमाम वीडियो अपलोड हैं, जिनमें वे एस्ट्रोलॉजर बनकर सलाह दे रहे हैं. ये अपने आप में चौंकाने वाला बाकया है कि आईआईएफएल सिक्योरिटीज से जुड़कर मार्केट स्पेशिएलिस्ट के तौर पर पहचान बनाने वाले इस हाई-प्रोफाइल चेहरे को लोग Social Media पर ज्योतिष का ज्ञान बांटते देख रहे हैं. बता दें ये एस्ट्रोलॉजी वीडियो बीते कुछ महीनों से अपलोड किए जा रहे हैं, लेकिन निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में सेबी के शिकंजे में आए संजीव भसीन के मार्केट से बैन होने के बाद ये चर्चा में हैं. 

    SEBI ने लिया है ये एक्शन
    शेयर मार्केट एडवाइजर कम एस्ट्रोलॉजर की भूमिका में नजर आ रहे संजीव भसीन का नाम देश के जाने माने स्‍टॉक मार्केट एक्‍सपर्ट के तौर पर लिया जाता था, लेकिन SEBI की जांच में सामने आया कि संजीव और उनके सहयोगी शेयर पर Pump & Dump योजना के जरिए गलत तरीके से कमाई कर रहे थे और आम निवेशकों को चूना लगा रहे थे. इस मामले की जांच मार्केट रेग्युलेटर द्वारा जून 2024 में शुरू की गई थी और बीते मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें मार्केट से बैन करने का आदेश जारी किया. 

    ऐसे खेलते थे धोखाधड़ी का खेल
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव भसीन ने एक प्राइवेट कंपनी को कुछ खास स्टॉक खरीदने के लिए कहा था, जो कि इनके भाई प्रदीप भसीन के नाम पर खुली थी. इसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा होने के साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम पर असर पड़ा. इस तरीके से 11.37 करोड़ रुपये का अवैध लाभ इनके द्वारा कमाया गया. SEBI ने इस रकम की जब्ती भसीन और उनके सहयोगियों के खातों से की है, जबकि अंतरिम आदेश के मुताबिक मामले के सभी आरोपियों को इक्विटी मार्केट में खरीद-फरोख्त करने से पूरी तरह बैन कर दिया है. यही नहीं सभी म्यूचुअल फंड और सिक्योरिटीज रिडेम्प्शन पर रोक लगाने के साथ सेबी ने नोटिस पाने वालों को 15 दिनों के भीतर संपत्तियों की पूरी लिस्ट पेश करने को कहा है.

    मार्केट रेग्युलेटर ने तीन शिकायतें मिलने के बाद इस मामले की जांच शुरू की थी और इसमें सामने आया कि संजीव भसीन और उनके साथी पहले कुछ चुनिंदा शेयरों की खरीद करते थे और फिर तमाम शो और सोशल मीडिया के जरिए मार्केट एक्सपर्ट के तौर पर निवेशकों को इन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए रिकमंड करते थे. इसके बाद खरीदारी बढ़ने से शेयर प्राइस और ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी आती थी और इस दौरान है संजीन भसीन और अन्य साथी अपनी हिस्सेदारी को बेच मुनाफा समेटकर निकल लेते थे. 

    ‘पंप एंड डंप’ स्ट्रेटजी में फंसे 
    Pump & Dump स्ट्रेटजी शेयर मार्केट (Stock Market) में धोखाधड़ी को अंजाम देने की एक रणनीति है. जिसमें किसी शेयर को लेकर झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाकर पहेल उसे पंप किया जाता है और जब उसकी कीमत बढ़ती है, तो उसे डंप कर दिया जाता है. Stock Price बढ़ने पर इसे ऊंची कीमत में बेचकर ऐसे लोग बाहर निकल जाते हैं और आम निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है. खास बात ये है कि इस तरह के झूठे दावे ऐसे लोगों द्वारा किए जाते हैं, जिनका प्रभाव प्रबल होता है और निवेशक आसानी से उनकी बातों में आ जाते हैं.



    Source link

    Latest articles

    6 Everyday Thoughts That Quietly Steal Your Confidence

    Everyday Thoughts That Quietly Steal Your Confidence Source link

    प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, ₹11 लाख का जुर्माना भी लगा, बलात्कार केस में ठहराया गया था दोषी

    पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद...

    More like this