HomeHomeराजा रघुवंशी हत्याकांड: राज और सोनम दो दिन की पुलिस कस्टडी में,...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: राज और सोनम दो दिन की पुलिस कस्टडी में, अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

Published on

spot_img


राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया. अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके पति राज कुशवा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपी आनंद, विशाल और आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

मंगलवार को एसआईटी टीम ने घटना स्थल के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया पूरी की, जिसके दौरान वेसाडोंग फॉल के पास से दूसरा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया. पुलिस टीम ने मावलखियात से लेकर वेसाडोंग पार्किंग स्थल तक सभी लोकेशनों की जांच की जहां से आरोपियों ने किराए के दोपहिया वाहन का इस्तेमाल किया था और हत्या को अंजाम दिया गया था.

राज और सोनम को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस के अनुसार, सोनम और राज से आगे की पूछताछ में हत्या की साजिश, पूर्व प्रयासों और अन्य संभावित आरोपियों की जानकारी मिल सकती है. अब तक की जांच में कई अहम सबूत जुटाए जा चुके हैं जिनमें कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्य शामिल हैं.

कोर्ट ने अन्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एसआईटी इस केस को गंभीरता से देख रही है और जांच को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रही है. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और आने वाले दो दिन पुलिस के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं.



Source link

Latest articles

Kedarnath Yatra halted as Uttarakhand hit by landslides, flash floods

Heavy rainfall in Uttarakhand has triggered a series of landslides and flash floods,...

More like this

Kedarnath Yatra halted as Uttarakhand hit by landslides, flash floods

Heavy rainfall in Uttarakhand has triggered a series of landslides and flash floods,...