More
    HomeHomeबिहार: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, 7 बार...

    बिहार: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, 7 बार किया फोन, लॉरेंस गैंग का आया नाम

    Published on

    spot_img


    RLM (राष्ट्रीय लोक जनता दल) अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की मिली है. कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी और धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए. 

    उन्होंने आगे बताया कि कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और चेतावनी दी कि यदि वह किसी एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करते, तो 10 दिन में जान से मार दिया जाएगा. SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है. इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है.

    उपेंद्र कुशवाहा की आजतक से बातचीत में बताया, “मैं पटना से सिवान के लिए निकलने ही वाला था कि मेरे मोबाइल पर एक के बाद एक सात बार कॉल आए. कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताया. मेरे स्टाफ के नंबर पर भी कॉल किए गए और धमकाया गया कि एक पार्टी के खिलाफ न बोलें. मैंने तत्काल इसकी सूचना पटना के एसएसपी को दी है.”

    PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कुशवाहा

    बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सिवान में शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया गया है. करीब 8 एकड़ में मंच और सभा स्थल तैयार किया गया है. कुशवाहा का कहना है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.



    Source link

    Latest articles

    From the India Today archives (2018) | Betting the farm: Modi’s green revolution

    (NOTE: This article was originally published in the India Today issue dated Feb...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/pretty-little-baby-singer-connie-francis-passes-away-at-87-8892872" on this server. Reference #18.9e6656b8.1752748221.7cd8dbad https://errors.edgesuite.net/18.9e6656b8.1752748221.7cd8dbad Source...

    More like this