More
    HomeHomeबुलंदशहर में बड़ा हादसा... कार में जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत,...

    बुलंदशहर में बड़ा हादसा… कार में जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कार में जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद कार लॉक हो गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    मामले में बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार पुलिया से टकरा गई जिस कारण कार में आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला घायल हो गई व 5 लोगों की मृत्यु हो गई. 

    जानकारी के मुताबिक, तंबीज़ अहमद निवासी मालवीयनगर दिल्ली अपने और अपने बहनोई के परिवार के साथ सहसवान बदायूं के गांव के चमरपुर से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह के मुताबिक, आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उनकी स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर खाई में जा पलटी. खाई में पलटते ही कार में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में तंबीज़ अहमद, बहनोई जुबैर, सलजनिदा, पत्नी मोमिना, बहनोई का ढाई साल का बेटा जैनुल की मौत हो गई. इस हादसे में एकमात्र जिंदा बची गुलनाज का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसा इतना भयानक था कि परिवार के किसी सदस्य को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. 

    नींद की झपकी बनी हादसे की वजह: पुलिस

    इस दर्दनाक हादसे की वजह कार कार चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है. हालांकि, परिवार का कहना है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराकर खाई में गिरी और आग के हवाले हो गई. हादसे के बाद जीजा-साले के परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत से हर तरफ मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 





    Source link

    Latest articles

    Today’s Horoscope  13 July 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope July Indiatoday Source link

    Why claiming your PF money seems so difficult

    For millions of salaried people, the provident fund (PF) is supposed to be...

    More like this