More
    HomeHome... और सोनम ने राजा को ये 'वचन' देने से कर दिया...

    … और सोनम ने राजा को ये ‘वचन’ देने से कर दिया साफ इनकार, सगाई का वीडियो देख हर कोई स्तब्ध

    Published on

    spot_img


    सोनम और राजा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को वचन देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो की कहानी और उसका अंत दर्शकों को स्तब्ध कर देता है. 

    वीडियो में सबसे पहले राजा अपनी होने वाली पत्नी सोनम से कहता है, “मैं वचन देता हूं कि मैं अपनी पत्नी को हर सुबह चाय बनाकर पिलाऊंगा. मुझे चाय बनानी नहीं आती, लेकिन मैं सीख लूंगा.” 

    इसके अलावा, राजा यह भी वचन देता है कि वह हर महीने सोनम को शॉपिंग पर ले जाएगा और साल में एक बार उसे वर्ल्ड टूर पर ले जाएगा. राजा के इन वचनों पर सोनम और वहां मौजूद लोग हंसी-मजाक करते नजर आते हैं.

    जब सोनम की बारी आती है, तो उससे कहा जाता है कि वह वचन दे कि “मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद राजा अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाएं, कहीं भी पार्टी करें, कहीं भी मुंह काला करें, मैं यह नहीं पूछूंगी कि कहां थे और किसके साथ थे.”

    लेकिन सोनम इस वचन को देने से साफ इनकार कर देती है. वह हंसते हुए कहती है, “मैं न तो पार्टी करने दूंगी, न मुंह काला करने दूंगी और पूछूंगी भी कि कहां थे.” सोनम का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाते हैं और वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद प्यारी दिखती है. 

    लेकिन इस खुशहाल वीडियो का अंत दुखद है. यह जानकर हर कोई हैरान है कि इस शादी के कुछ समय बाद ही सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवा दी. इस वायरल वीडियो को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इस जोड़े के बीच इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. 

    यह वीडियो अब न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि लोगों के बीच इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. 

    फिलहाल, यह वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ऊपरी तौर पर दिखने वाली खुशी के पीछे कितने राज छिपे हो सकते हैं.



    Source link

    Latest articles

    No one can become Chief Minister without support of majority MLAs: Siddaramaiah

    Karnataka Chief Minister Siddaramaiah on Monday said that no one can become the...

    Paradox: Young and Hopeful, Yet Left Behind | India News – The Times of India

    Across nearly every measure — income, industry, education, and jobs —...

    More like this