More
    HomeHomeराजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया नया वीडियो... ट्रैक पर सोनम से...

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया नया वीडियो… ट्रैक पर सोनम से आगे-आगे ऐसे चल रहे थे कत्ल के तीनों आरोपी!

    Published on

    spot_img


    इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को राजा की हत्या के ठीक पहले का वीडियो सामने आने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें सोनम और राजा के महज 50 कदम की दूरी पर तीनों हत्यारे चल रहे थे. इसे यूट्यूबर देव सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उन्होंने ही हत्या से पहले सोनम और राजा का आखिरी वीडियो साझा किया था. 

    सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए तीनों कातिलों को साफ देखा जा सकता है. इसमें सबसे आगे विशाल चल रहा है, जिसके बारे में दावा है कि उसने राजा के सिर पर सबसे पहले हमला किया था. विशाल के पीछे आनंद है, जो उस टी-शर्ट में नजर आ रहा है. तीसरा आरोपी आकाश राजपूत है, जो वीडियो में अपने बालों में हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहा है. 

    वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर देव सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वो इस मामले में अधिकारियों की मदद करने को तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस वीडियो की रॉ फुटेज मौजूद है, जिसे वे जांच एजेंसियों को सौंपने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो सोनम और राजा के मामले में एक अहम सबूत साबित हो सकता है, जो जांच को निर्णायक दिशा दे सकता है.

    यूट्यूबर देव सिंह ने इससे पहले राजा और सोनम का वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सोनम आगे चल रही है. उसके हाथ में एक लाठी है. उसके पीछे राजा चल रहा है. उसके कंधे से एक बैग लटक रहा है और हाथ में पानी का एक बोतल है. 23 मई की सुबह 9:45 बजे का यह वीडियो डबल डेकर रूट ब्रिज के पास रिकॉर्ड किया गया था.

    23 मई को ही दोपहर करीब 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले सीसीटीवी में सोनम जिन कपड़ों में नजर आई थी, उन्हीं कपड़ों में वो इस वीडियो में भी दिखी है. उसके आगे-आगे कत्ल के तीनों आरोपी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ट्रैक से आगे बढ़ते हुए सोनम राजा को उस जगह पर ले गई, जहां उसकी हत्या करके उसका शव खाई में फेंक दिया गया.

    इस केस की जांच कर रही मेघालय पुलिस की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने सोमवार को कहा कि जांचकर्ता प्रेम त्रिकोण को ही एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले. ‘हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”



    Source link

    Latest articles

    More like this