More
    HomeHomeनक्काशी वाला सिल्वर पर्स, कश्मीरी कालीन...PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और...

    नक्काशी वाला सिल्वर पर्स, कश्मीरी कालीन…PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए खास उपहार

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को मध्य पूर्व में स्थित देश साइप्रस के दौरे पर थे. यहां उन्हें साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. प्रधानमंत्री ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि ये सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. 

    प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस की फर्स्ट लेडी को दिया गिफ्ट

    प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस की फर्स्ट लेडी फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स गिफ्ट किया है. यह पर्स आंध्र प्रदेश की पारंपरिक कारीगरी से बना है. इस पर्स को रिपोसे तकनीक (किसी धातु की कला तकनीक) से बनाया गया है. 

    यह सिल्वर क्लच पर्स मॉर्डन डिजाइन और पारंपरिक धातु शिल्प का मेल है. पर्स के ऊपर मंदिरों और शाही कलाओं से प्रेरित नक्काशीदार फूलों की डिजाइन बना हुआ है. 

    प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट लेडी को दिया सिल्वर क्लच

    पर्स के बीच में मूल्यवान पत्थर जड़ा हुआ है, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाता है. इसका आकर्षक हैंडल, सजा हुआ किनारा इसे शाही लुक दे रहा है. ये पर्स भारत की समृद्ध हस्तकला परंपरा को दर्शाता है.

    यह भी पढ़ें: तुर्की का कट्टर दुश्मन, भारत का पक्का दोस्त… छोटे से देश साइप्रस में इंडिया को क्यों है इतनी दिलचस्पी?

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को कश्मीरी रेशमी कालीन दिया है. कालीन में हलके पीले और लाल रंग के बॉर्डर हैं. कालीन के बीच में गहरा लाल रंग है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को गिफ्ट किया कालीन

    कालीन में बेल-बूटे और ज्यामितीय डिज़ाइनें हैं. कालीन में टू-टोन इफेक्ट से, ऐसा लग रहा है कि यह रंग बदलता है. 

    यह दौरा, जो दो दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला साइप्रस दौरा है, तुर्की के संदर्भ में महत्व रखता है, जिसने 1974 से साइप्रस के एक हिस्से पर कब्जा किया हुआ है और भारत-पाकिस्तान तनाव में पाकिस्तान का समर्थन किया था. साइप्रस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के विरुद्ध भारत का साथ दिया था, और यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को सशक्त करती है तथा प्रधानमंत्री यहीं से जी7 शिखर सम्मेलन के कनाडा रवाना हो गए हैं.



    Source link

    Latest articles

    More like this