More
    HomeHomeकुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12...

    कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो… 12 दिन पहले ही हुई है सगाई

    Published on

    spot_img


    टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईपीएल के बाद हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की थी. लखनऊ में हुई इस सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद कुलदीप इंग्लैंड दौरे पर चले गए थे, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. लेकिन इसी बीच कुलदीप यादव ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं.

    दरअसल,  कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसे कुछ समय बाद ही उन्होंने हटा भी दिया. कुलदीप यादव की 4 जून को हुई इंगेजमेंट में कई क्रिकेटर शामिल हुए थे. 

    डिलीट की गई फोटोज में कुलदीप यादव ब्लैक सूट में काफी डैशिंग नजर आ रहे थे तो उनकी मंगेतर वाइट गाउन पहनी हुई थीं. कुलदीप ने ये फोटोज इंस्टाग्राम से क्यों हटाईं, इस बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की पिच को लेकर किया ये दावा, कप्तान गिल को लेकर ये बोले

    इंग्लैंड दौरे की तैयारी में कुलदीप

    इस समय कुलदीप यादव इंग्लैंड में हैं, जहां वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं. इसमें कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होने वाला है.क्योंकि इस टीम में अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. वहीं सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया है.

    यह भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेटर कुलदीप यादव की दुल्हन‍िया? ऑस्ट्रेल‍िया में करती हैं जॉब, ऐसी है लव स्टोरी

    इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

    20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स 
    दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम 
    तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन 
    चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
    पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन



    Source link

    Latest articles

    Nasa astronaut Butch Willmore, stuck with Sunita Williams in space, retires

    After an illustrious 25-year career at Nasa, veteran astronaut and test pilot Butch...

    How climate change and urbanisation are fuelling deadly lightning strikes in India

    Once a rare occurrence, lightning has now become a frequent and deadly hazard...

    ‘The Fin’ Takes Us to a Dystopian Post-War, Eco-Devastated Korea With a Wall to Keep Out Mutants

    South Korean writer, director, and cinematographer Syeyoung Park may only be 28 years...

    More like this