More
    HomeHomeGold Rate Weekly: ईरान-इजरायल में बढ़ी जंग, तो सोने की कीमतों में...

    Gold Rate Weekly: ईरान-इजरायल में बढ़ी जंग, तो सोने की कीमतों में लगी आग… हफ्तेभर में यहां पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

    Published on

    spot_img


    इजरायल और ईरान के बीच जंग (Israel-Iran Conflict) से एक बार फिर ग्लोबल हालात चिंताजनक हो गए हैं और दोनों देशों में हो रहे ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market’s) पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर आग लगी नजर आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Rate) 1 लाख रुपये के पार निकल गया है, तो घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं बीते एक सप्ताह में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट में कितना बदलाव आया?   

    MCX पर ₹1 लाख के पार गोल्ड 
    इजरायल और ईरान में बीच छिड़ी जंग के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फिर से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. बीते एक हफ्ते में इसके दाम में तगड़ा बदलाव देखने को मिला है. 6 जून 2025 (शुक्रवार) को एमसीएक्स पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 97,036 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 13 जून को 1,00681 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो महज हफ्तेभर में सोना 3645 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया.

    घरेलू मार्केट में भी सोना चमका
    अब बाक करें घरेलू मार्केट में सोने के रेट में आए चेंज के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, बीते 6 जून को 24 कैरेट गोल्ड का रेट (24 Karat Gold Rate) 98,163 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. जबकि बीते शुक्रवार 13 जून को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 99,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. ऐसे में हफ्तेभर में घरेलू मार्केट में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 897 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अन्य क्वालिटी के गोल्ड में बीते एक हफ्ते में हुए बदलाव को देखें, तो 

    क्वालिटी        गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम)
    22 कैरेट गोल्ड        96,680 रुपये/10 ग्राम
    20 कैरेट गोल्ड        88,160 रुपये/10 ग्राम
    18 कैरेट गोल्ड        80,240 रुपये/10 ग्राम
    14 कैरेट गोल्ड        63,890 रुपये/10 ग्राम
     
    गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) यानी IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है.

    मिस्ड कॉल से चेक करें Gold-Silver प्राइस
    गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

    Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
    बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

    Iran Israel War

    इजरायल-ईरान में जंग का असर 
    सोने को निवेश के सुरक्षित ठिकाना माना जाता है और किसी भी संकट के समय या ग्लोबल हालात खराब होने पर इसकी खरीदारी में जोरदार इजाफा होता है और Gold Rate तेजी से बढ़ता है. फिलहाल, Israel-Iran Conflict के चलते कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं और सोना महंगा होता जा रहा है. बता दें कि इजरायल और ईरान ने मिसाइलों से एक-दूसरे के इलाकों को पाटकर रख दिया है. इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने का दावा किया है. ईरान के कई बड़े ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर मिसाइलें दागी गई हैं. इजरायल के यरुशलम और तेल अवीव जैसे बड़े शहरों में लगातार सायरन बज रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले और तेज करने की बात कही है. 

    ईरान की राजधानी तेहरान में रविवार रात को एक रिहायशी गगनचुंबी इमारत पर इजरायली हमले में 29 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बीते 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें नौ के आसपास न्यूक्लियर वैज्ञानिक और कई बड़े ईरानी कमांडर्स भी शामिल हैं. घायलों की तादाद भी 300 से ज्यादा बताई जा रही है. ईरान ने इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों को देखते हुए कई राज्यों में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Priyanka Chopra lands in Mumbai in a chic lilac co-ord set, watch : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Mumbai airport turned into a mini red carpet this...

    ‘Kpop Demon Hunters’ Vocalists to Make Live Performance Debut as HUNTR/X on ‘The Tonight Show’

    Despite having a No. 1 album on the Billboard 200 and millions of...