More
    HomeHome3 महीने से बंद था ब्रिज, पानी का बहाव देखने पहुंचे लोग...

    3 महीने से बंद था ब्रिज, पानी का बहाव देखने पहुंचे लोग और अचानक ढह गया पुल… जानें- पुणे के तलेगांव में कैसे हुआ बड़ा हादसा

    Published on

    spot_img


    पुणे जिले के मावल तहसील के तलेगांव दाभाडे से लगे कुंडमाला क्षेत्र में एक पुराना लोहे का पुल रविवार को ढह गया. यह पुल इंद्रायणी नदी पर बना था, जहां पानी के तेज बहाव की वजह से पुल ढह गया. यह पुल कई महीनों से वाहनों के लिए बंद था, मगर कहा जा रहा है कि यह फिर भी खुला था, जिस पर कई पर्यटक और स्थानीय लोग भारी बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

    बताया जा रहा है कि पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद, मावल तहसील में भुशी डैम और लोनावाला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पिछले सप्ताह बंद कर दिए गए थे. इन स्थानों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. नतीजतन, आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ गई. 

    रविवार होने की वजह से, इंद्रायणी नदी के बढ़ते प्रवाह को देखने के लिए लगभग 100 से 120 लोग मौके पर जमा हुए थे. कुछ लोग तो अपने दोपहिया वाहन लेकर पुल पर चढ़ गए, जिससे पुल का भार और बढ़ गया. माना जाता है कि अत्यधिक भार की वजह से पुल ढह गया.

    यह भी पढ़ें: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 15-20 लोग नदी में बहे… 5 की मौत

    बारिश की वजह से बढ़ा नदी का जलस्तर

    भारी बारिश के कारण नदी जलस्तर बढ़ गया था. स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक स्थानीय विधायक सुनिल शेल्के का कहना था कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कई लोग फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर जा रही है. हताहतों की संख्या की मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता. प्रशासन जो भी आवश्यक है वह कर रहा है.”

    25-30 लोगों के पानी में बहने की आशंका

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस पुल को तीन महीनों से ट्रैफिक के लिए बन्द कर दिया गया था, मगर बावजूद इसके वह खुला था और वहां पर्यटक पहुंचे. पुल की हालत पहले से खराब थी. भारी बारिश के कारण नदी का पानी तेजी से बढ़ा और पानी का बहाव इतना तेज था कि पुल ध्वस्त हो गया. इस हादसे में लगभग 25 से 30 लोग नदी की तेज धारा में बह गए होने का अंदेशा है.

    5-6 लोग बचाए गए

    इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. पुलिस विभाग के मुताबिक, अभी तक 5-6 लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं और लगभग 10 से 15 लोग फंसे हुए बताए जा रहे हैं. पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात हैं.



    Source link

    Latest articles

    The 12 Best Lancôme Beauty Products, Tested and Reviewed by Editors

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    A Deep Dive Into Bruce Willis’ Wife Emma, Their Love Story & Blended Family

    Emma Heming Willis is opening up about her life with husband Bruce Willis since his 2023...

    Travis Kelce’s mom may have hinted at Taylor Swift engagement days before announcement

    Donna Kelce said her son Travis Kelce was a man on a mission...

    More like this

    The 12 Best Lancôme Beauty Products, Tested and Reviewed by Editors

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    A Deep Dive Into Bruce Willis’ Wife Emma, Their Love Story & Blended Family

    Emma Heming Willis is opening up about her life with husband Bruce Willis since his 2023...