More
    HomeHomeसोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

    सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उन्हें पेट से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

    सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अभी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि सोनिया गांधी बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं और समय-समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए अस्पताल जाती रही हैं.

    7 जून को शिमला के अस्पातल में कराया गया था भर्ती

    बता दें कि 78 साल की सोनिया गांधी को इससे पहले 7 जून को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर भर्ती कराया गया था.

    वहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उनका रूटीन चेकअप किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.  पिछले कुछ सालों में सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कई बार चिंताएं सामने आती रही हैं.

    साल 2022 में भी उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दो बार भर्ती कराया गया था. उस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ और वायरल फीवर के कारण और फिर कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल लाया गया था.

     





    Source link

    Latest articles

    More like this

    ‘Big Bang Theory’ Spinoff ‘Stuart Fails to Save the Universe’ a Go at HBO Max

    In keeping with the scientific concept that is its namesake, the universe of...