More
    HomeHomeबिहार में आयोगों के पुनर्गठन पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने कहा- जमाई...

    बिहार में आयोगों के पुनर्गठन पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने कहा- जमाई आयोग बना दें नीतीश कुमार

    Published on

    spot_img


    बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ आयोग, बोर्ड और निगमों का पुनर्गठन किया है. सत्ताधारी गठबंधन से जुड़े नेताओं और सरकार के खासम खास चेहरों को इनमें एडजस्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन अब बोर्ड और आयोगों में जिन चेहरों को एंट्री मिली है उसे पर नए सिरे से सियासत गरमा गई है.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आयोग के पुनर्गठन में नेताओं के परिवार वालों को शामिल किए जाने को लेकर नीतीश सरकार की घेरे बंदी कर दी है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के परिवार वालों को नीतीश सरकार ने आयोग में एडजस्ट किया. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को यह भी सलाह दे डाली है कि वह बिहार में एक जमाई आयोग भी बना दें.

    यह भी पढ़ें: लालू, आंबेडकर का ‘अपमान’ और बिहार में राजनीतिक बवाल! क्या वीडियो से बिगड़ेगा RJD का सियासी खेल?

    तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

    दरअसल, तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को जमाई आयोग बनाने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि बिहार सरकार की तरफ से अलग-अलग आयोगों में कई सत्ताधारी नेताओं के जमाई एडजेस्ट हुए हैं. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि रामविलास पासवान के जमाई मृणाल पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार और जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल को सरकार ने अलग-अलग आयोग और बोर्ड में एडजस्ट किया.

    इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में जिन अधिकारियों की चल रही है उन्होंने अपनी पत्नियों को भी आयोग में एडजस्ट कर दिया है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के सचिव रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक कुमार की पत्नी को राज्य महिला आयोग में सदस्य बनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए.

    इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि क्या नीतीश कुमार वाकई अचेत अवस्था में चले गए हैं या यह सब कुछ उनकी मर्जी से हो रहा है? तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सचिव रिटायर्ड होने के बावजूद उनके साथ बने हुए हैं और उन्हें लगातार घसीटा जा रहा है बिहार के लिए आखिर उन्होंने ऐसा कौन सा काम कर दिया है?

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के सचिव के पास आखिर ऐसी कौन सी काबिलियत है? उनकी पत्नी कितनी बड़ी शिक्षाविद हैं, जो उन्हें महिला आयोग में सदस्य बना दिया गया. क्या जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी में इस पद के योग्य कोई महिला नेता और कार्यकर्ता नहीं है?

    ‘जब समय आएगा तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा’

    तेजस्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह बीजेपी और एनडीए के लोगों के गिरते स्तर को देख रहे हैं. चुनाव के तक सब कुछ देखेंगे. जब समय आएगा तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

    यह भी पढ़ें: बिहार में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, कार्तिकेय शर्मा बने पटना के नए एसएसपी

    तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पांच सवाल किए हैं. इनमें सत्ताधारी नेताओं के करीबियों को बोर्ड आयोग में शामिल किए जाने, नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों पत्नियों को एडजस्ट किया जाने, अधिकारियों के बच्चों की कंसलटेंसी एजेंसी को सरकारी महक में सेवा नियुक्त किए जाने को लेकर सवाल उठाया है.

    इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के जमीनों और विदेश में निवेश का भी बुरा सार्वजनिक करने को कहा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब यह सरकार वापस नहीं आने वाली, चली चलाई की बेला है.



    Source link

    Latest articles

    Brazil’s Lula says he and Trump have a lot to talk about on ties

    Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva told reporters on Wednesday that he...

    Cardi B Releases ‘Am I the Drama?’ Bonus Edition Track ‘Don’t Do Too Much’: Listen

    Cardi B surprised the Bardi Gang with a gift as she released a...

    India mostly with us, says Zelenskyy, hopes for more | India News – The Times of India

    Volodymyr Zelenskyy (AP photo) TOI Correspondent from Washington: Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy...

    More like this

    Brazil’s Lula says he and Trump have a lot to talk about on ties

    Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva told reporters on Wednesday that he...

    Cardi B Releases ‘Am I the Drama?’ Bonus Edition Track ‘Don’t Do Too Much’: Listen

    Cardi B surprised the Bardi Gang with a gift as she released a...