More
    HomeHome'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई...

    ‘पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम…’, घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार

    Published on

    spot_img


    ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं. ईरान के शीर्ष राजनयिक ने साफ संकेत दिया है कि अगर इजरायल अपने हमले रोकता है तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई बंद कर देगा. इस बीच, एक सूत्र के हवाले से द जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि ईरान ने ओमान और कतर से मध्यस्थता करने का आग्रह किया है ताकि वॉशिंगटन के साथ परमाणु वार्ताएं फिर से शुरू कराई जा सकें और इजरायली हमले रोके जा सकें.

    फिलहाल इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग जारी है. पिछली रात इजरायल के हाइफा पर हुए हमलों में ईरान ने कुछ ऐसी मिसाइलों का इस्तेमाल किया जिन्हें पहली बार युद्ध में शामिल किया गया था. इस हमले में इमाद, गदीर और खैबरशेकन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें ईरान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं में बेहद प्रभावी माना जाता है.

    ईरान में 138 लोगों की मौत

    ईरान और इजरायल की जंग तीसरे दिन में पहुंच चुकी है. दोनों ने बीती रात फिर से एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायल ने ईरान की गैस फील्ड साइट पर हमला कर दिया है. ये दुनिया की सबसे बड़ी गैस फील्ड साइट है. इजरायल के सटीक मिसाइल हमलों से गैस फील्ड साइट धधक उठी है और प्रोडक्शन रोक दिया गया है. इजरायल ने कई और ठिकानों पर हमले किए. न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ईरान में 138 लोग अब तक मारे जा चुके है. 

    ‘अभी तो सिर्फ शुरुआत है…’

    उधर ईरान ने बीती रात 50 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. इसमें से कुछ मिसाइलें टारगेट पर लगी भी हैं. इजरायल में सात लोगों की मौत हुई है. इस बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ईरान को धमकी दी है कि ईरान रुक जाए अन्यथा ये तो शुरुआत है. आगे बहुत बड़ी तबाही ईरान में ला देंगे. ईरान को इजरायली हमले में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इजरायल ने एक साथ कई फ्रंट पर ईरान को निशाना बनाया. एक तरफ उसकी सेना के टॉप कमांडर मारे गए तो दूसरी तरफ उसके परमाणु कार्यक्रमों की भी धज्जियां उड़ गईं.

    इजरायल के निशाने पर ईरान की ऑयल ताकत

    शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरानी शहरों पर बम और बारूद की जो बौछार की वो रविवार आते-आते और भी भीषण हो गई. इजरायल के निशाने पर एक साथ ईरान के कई सैन्य अड्डे और परमाणु ठिकाने आ गए. ताजा हमले तेल और गैस डिपो पर हुए. कमोबेश सभी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने के बाद इजरायल ने ईरान की ऑयल ताकत को कमजोर करने की ठानी.



    Source link

    Latest articles

    After Asia Cup debacle, Pakistan Cricket Board suspends NOCs for overseas T20 leagues

    The Pakistan Cricket Board has taken strict steps to stop its cricketers from...

    ट्रंप को 60 वोटों की जरूरत, 55 ही जुट पाए… अमेरिका पर शटडाउन का संकट, बंद हो सकते हैं ये सरकारी काम

    अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन के मुहाने पर खड़ा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड...

    How to Build An Immersive Home Theater Setup With the Sonos Era 300

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    More like this

    After Asia Cup debacle, Pakistan Cricket Board suspends NOCs for overseas T20 leagues

    The Pakistan Cricket Board has taken strict steps to stop its cricketers from...

    ट्रंप को 60 वोटों की जरूरत, 55 ही जुट पाए… अमेरिका पर शटडाउन का संकट, बंद हो सकते हैं ये सरकारी काम

    अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन के मुहाने पर खड़ा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड...