More
    HomeHomeओडिशा में घरेलू विवाद में पति ने की बेरहमी से पिटाई, गर्भवती...

    ओडिशा में घरेलू विवाद में पति ने की बेरहमी से पिटाई, गर्भवती महिला की मौत

    Published on

    spot_img


    ओडिशा के भद्रक जिले में घरेलू झगड़े के बाद पति द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पांच महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोनालिसा जेना के रूप में हुई है. उसकी शादी पांच साल पहले संकर्षण जेना से हुई थी. उनकी तीन साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

    जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात तिहिडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत तलपाड़ा गांव में हुई. पारिवारिक मामले को लेकर हुई तीखी बहस हिंसा में बदल गई. इसके बाद शराब के नशे में संकर्षण जेना ने झगड़े के दौरान मोनालिसा पर लात-घूसे बरसाए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. उसके हमले के बाद मोनालिसा बेहोश हो गई. मदद के लिए चिल्लाने लगी, लेकिन बाद में उसे होश नहीं आया.

    पुलिस ने बताया कि उसे तिहिडी अस्पताल ले जाया गया. वहां से बाद में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोनालिसा के परिवार ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तिहिडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तिहिडी पुलिस थाने के आईआईसी सत्यब्रत ग्रहाचार्य ने बताया कि मृतका के पिता पंचानन जेना ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है.

    उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी संकर्षण जेना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी (पति) को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है.



    Source link

    Latest articles

    Exclusive: Mithun Chakraborty to join Superstar Rajinikanth in Jailer 2

    In a casting coup that promises to set screens ablaze, Bollywood veteran Mithun...

    खास ‘मकसद’ से बस्ती की मासूम मोनालिसा को शोबिज में लाए सनोज, खुद किया कुबूल

    'एक बहुत मासूम लड़की, एक कुंभ मेले से उत्पन्न हुई लड़की, जिसपर बाबा...

    More like this

    Exclusive: Mithun Chakraborty to join Superstar Rajinikanth in Jailer 2

    In a casting coup that promises to set screens ablaze, Bollywood veteran Mithun...