More
    HomeHome'अगर हम पर हमला किया तो तुम पर टूट पड़ेगी अमेरिकी सेना',...

    ‘अगर हम पर हमला किया तो तुम पर टूट पड़ेगी अमेरिकी सेना’, ईरान को ट्रंप ने कड़े शब्दों में चेताया

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर किसी भी रूप में, किसी भी तरीके से ईरान ने हमारे खिलाफ हमला किया तो, अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की पूरी ताकत और शक्ति तुम पर ऐसी गिरेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी.’

    ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब इजरायल ने शनिवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय को निशाना बनाया और ईरान के बुशहर प्रांत में स्थित साउथ पार्स गैस फील्ड से जुड़े एक नैचुरल गैस प्रोसेसिंग यूनिट पर हमला किया.

    ट्रंप ने किया डील करवाने का दावा

    अमेरिका ने इजराइल की ओर से ईरान पर किए गए रातभर के हमलों में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वह ‘ईरान और इजरायल के बीच आसानी से एक समझौता करवा सकते हैं और इस संघर्ष को खत्म कर सकते हैं.’ रविवार को ईरान ने तेहरान और वाशिंगटन डीसी के बीच चल रही परमाणु वार्ता के छठे दौर को रद्द कर दिया.

    वहीं, रविवार सुबह ईरान के मिसाइल हमले में इजरायल के तटीय शहर बट याम में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए. शहर के मेयर ने यह जानकारी दी. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

    ईरानी हमलों में सात की मौत 

    ईरान के हमलों की शुरुआत शनिवार को हुई थी, जो रातभर और रविवार सुबह तक जारी रहे. इजरायल की एम्बुलेंस सेवा के मुताबिक, इन हमलों में देशभर में कम से कम सात लोगों की मौत हुई, जिनमें 10 साल का एक बच्चा और 20 साल की एक महिला भी शामिल है. 140 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रातभर में कितनी इमारतें हमले का शिकार हुईं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Meet the 5 Indian students shortlisted for Global Student Prize 2025 top 50

    In a proud moment for India, five students have made it to the...

    Caught on CCTV: ‘Drunk’ tenant couple, friend thrash staffer at Noida society

    An allegedly drunk tenant couple and their friend in Noida's society in sector...