More
    HomeHomeIsrael-Iran Conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर फिर शुरू की मिसाइलों...

    Israel-Iran Conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर फिर शुरू की मिसाइलों की बौछार, तेहरान में सैन्य ठिकानों पर IDF का अटैक

    Published on

    spot_img


    Israel-Iran conflict LIVE Updates: अगर हमला जारी रहा तो ईरानी सशस्त्र बल इजरायल को और ज्यादा करारा जवाब देंगे: ईरान

    Posted by :- Sakib

    Press TV की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायली शासन देश पर और अधिक आक्रमण करता है, तो सशस्त्र बल उसे और अधिक कुचलने वाला और शक्तिशाली जवाब देंगे. पेजेशकियन ने यह बात शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कही. शुक्रवार को तड़के इजरायली के द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद बातचीत हुई, जिसमें तेहरान और अन्य शहरों में कई सैन्य और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था.

    ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, “जो लोग मानवाधिकारों की रक्षा करने का दावा करते हैं, वे न केवल ज़ायोनी शासन की आक्रामकता का समर्थन करते हैं, बल्कि (इज़राइल को) हथियार और उपकरण देकर इन अमानवीय कृत्यों को अंजाम देने के लिए उसे प्रोत्साहित भी करते हैं.”

    उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित इजरायली शासन सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करता है.

    राष्ट्रपति ने कहा, “अगर इस्लामिक गणराज्य इस अपराधी और बच्चों की हत्या करने वाले शासन के सामने खुद का बचाव करने में सक्षम नहीं होता, तो उसे अपनी जमीन के खिलाफ हर रोज हमला और अपने लोगों और वैज्ञानिकों का नरसंहार देखना पड़ता. 

     



    Source link

    Latest articles

    More like this

    UAE bowler shares unique connection to Shubman Gill, now they meet at Asia Cup 2025

    For Simranjeet Singh, the Asia Cup 2025 clash against India is more than...