More
    HomeHomeAhmedabad Plane Crash: DNA Test से कैसे होगी शवों का पहचान, यहां...

    Ahmedabad Plane Crash: DNA Test से कैसे होगी शवों का पहचान, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    Published on

    spot_img


    Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. इस विमान के बिजनेस क्लास में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. अहमदाबाद के बीजे मेडिकल किलर में अब तक 230 डीएनए सैंपल कलेक्ट लिए गए हैं.

    ऐसे में मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराई जाएगी. आपको बता दें कि विमान में सवार लोगों के परिवार के DNA सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं DNA से कैसे होगी शवों की शिनाख्त.

    सबसे पहले जान लें क्या होता है DNA
    सबसे पहले आपको बता दें कि DNA का फुल फॉर्म Deoxyribo nucleic acid होता है. इस टेस्ट की मदद से पूर्वजों या वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी मिलती है. हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्स होते हैं. हमारे शरीर में दो तरह के सेल्स होते हैं, Red blood cells और White blood cells.

    DNA से कैसे होती है पहचान
    किसी के DNA टेस्ट के लिए  ब्लड सैंपल से DNA निकाला जाता है और एंजाइम के जरिए DNA को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है. White blood cells से ही DNA का पता चलता है.  इसके बाद इन टुकड़ों को अलग किया जाता है. फिर रेडिओएक्टिव डीएनए मार्कर से इनकी बनावट या पैटर्न को बनाया जाता है.  इसके बाद उसे  रेडिओएक्टिव एक्स-रे फिल्म पर इनका पैटर्न बनाया जाता है. इसके बाद इस पैटर्न को पैरेंट के पैटर्न से मैच किया जाता है. अगर मैच हो गया तो पहचान हो जाती है.

    कहां करा सकते हैं टेस्ट
    इस टेस्ट को आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट लैब में करा सकते हैं. किसी भी आपराधिक मामलों और सरकारी आदेश पर ही सरकारी लैब में टेस्ट कराए जाते हैं. 

    टेस्ट में कितना दिन लगेगा
    इस टेस्ट में करीब एक हफ्ते के भीतर DNA टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाती है, जिसमें 10 दिन का वक्त लग जाता है. 

    DNA टेस्ट में कितने रुपये होंगे खर्च
    DNA टेस्ट के लिए आपको 6 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख तक खर्च करने होंगे

    कहां-कहां है DNA टेस्ट सेंटर?
    ये टेस्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, नोएडा जैसी जगह पर होते हैं.  



    Source link

    Latest articles

    Samsung Galaxy S24 FE price drops by Rs 25,800

    Samsung Galaxy S FE price drops by Rs Source link

    29 Actors Who Were Cast At The Very Last Second And Saved The Entire Movie

    29 Actors Who Were Cast At The Very Last Second ...

    More like this