More
    HomeHome14 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कन्या राशि वाले...

    14 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कन्या राशि वाले आर्थिक विषयों में आगे रहेंगे, जानें आज क्या कहती है आपकी राशि

    Published on

    spot_img


    मेष – पैतृक पक्ष से जुड़े विषय सकारात्मक बने रहेंगे. प्रबंधकीय़ मामले बेहतर होंगे. कला कौशल और अनुभव का लाभ मिलेगा. सभी सहयोग बनाए रहेंगे. करियर कारोबार में प्रभाव रहेगा. अधिकारियों से सामंजस्य बढ़ाएंगे. चहुंओर शुभता रहेगी. शासकीय विषय बनेंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं. कामकाज में उल्लेखनीय परिणाम पाएंगे. व्यवसायिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. योजनागत प्रयासों के बढ़ावा मिलेगा. विभिन्न कार्यों में गति आएगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. 

    शुभ अंक : 5 8 और 9

    शुभ रंग : गेंहुंआ

    आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन व पूजा करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान बढ़ाएं. मदद बनाए रखें. 

    वृष – किस्मत की मदद से इच्छित विषयों में गति आएगी. लाभ और सहकार को बढ़ावा मिलेगा. कार्यव्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ेगा. व्यावसायिक पक्ष बढ़त पर बना रहेगा. चहुंओर सुखद परिणाम पाएंगे. मनोरंजक यात्रा की संभावना रहेगी. आस्था और विश्वास से सफलता पाएंगे. कार्य व्यापार में उछाल आएगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. मनोरंजक गतिविधियां बढ़ेंगी. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. मित्रों का साथ पाएंगे. शिक्षा पर जोर देंगे. अध्यात्म में रुचि लेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. 

    शुभ अंक : 2 5 6 और 8

    शुभ रंग : सिल्वर

    आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन करें. तेल तिलहन का दान करें. शनिदेव का स्मरण बनाए रखें. धार्मिक स्थल जाएं. 

    मिथुन – विभिन्न मामलों में साधारण स्थिति रहेगी. जल्दबाजी में कार्य करने से बचें. चर्चा में सावधानी बनाए रखें. क्षमता से अधिक भार न उठाएं. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासों में सहजता दिखाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में धैर्य दिखाएं. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. बड़ों की सुनें. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. स्थितियां मिश्रित बनी रह सकती हैं. आकस्मिकता बनी रह सकती है. परिजनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. 

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : आसमानी

    आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना  करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. जरूरतमंद को सहयोग दें. 

    कर्क – घर में सुख और आनंद का वातावरण बना रहेगा. संबंधों में अनुकूलता बनी रहेगी. रिश्तों को मजबूत बनाएंगे. साझीदारी बढ़ाने की कोशिश रहेगी. करियर कारोबार में स्थिरता में वृद्धि होगी. विभिन्न मोर्चा पर सकारात्मक परिणाम पाएंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाल बनेगा. उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. बड़े लक्ष्य बनाएंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. कार्ययोजनाओं को गति देंगे. साझेदारी से सफलता मिलेगी. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. आवश्यक कार्यों में पहल बनाए रखें. 

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : वाटर ब्लू

    आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन करें. शनिदेव से जुड़ीं वस्तुएं दान दें. जिम्मेदारी स्वीकार करें. 

    सिंह – समय प्रबंधन में रुचि बढ़ाए रहें. जवाबदेही लेने में पीछे नहीं हटें. अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. करियर कारोबार दबाव बना रह सकता है. सेवाक्षेत्र में फोकस बढ़ाएं. लोभ प्रलोभन में न आएं. समकक्षों का भरोसा जीतें. व्यक्तिगत प्रयासों बेहतर रहेंगे. वाणी व्यवहार तर्कशील रहेगा. कर्मठता और लगन से आगे बढ़ेंगे. अवरोधों को धैर्यपूर्वक दूर करेंगे. सक्रियता और संतुलन से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन अनुपालन बनाए रखेंगे. उपलब्धियां पूर्ववत् रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. 

    शुभ अंक : 1 2 और 5  

    शुभ रंग :  श्वेत

    आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान बढ़ाएं. क्षमाशील रहें. नियम रखें. 

    कन्या – करियर कारोबार में सकारात्मकता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. आर्थिक विषयों में आगे रहेंगे. कला कौशल संवार पर रहेगा. प्रेम संबंधों में सफल होंगे. मन के मामले बनेंगे. प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में प्रभावशाली रहेंगे. भावनात्मक मामलों में सकारात्मक रहें. साझा भावना बढ़ेगी. स्वजनों से मतभेद दूर होंगे. घर परिवार में सुख सौख्य सहजता बढ़ेगी. बड़ों की आज्ञाकारिता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. साहस से आगे बढ़ेंगे. 

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : नेवी ब्लू

    आज का उपाय : महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. प्रशिक्षण बनाए रखें. 

    तुला – औरों की बातों में आकर अपनों से असहजता न बढ़ाएं. पारिवारिक मामलों में रुचि रखेंगे. हस्तक्षेप से बचें. आवश्यक जानकारी साझा करने का प्रयास होगा. परिजनों से सुलह सामंजस्य बनाए रखें. निजी विषयों में जल्दबाजी में निर्णय न लें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. वैचारिक संतुलन रखेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. अपनों से करीबियां बढ़ाएंगे. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं. विनम्रता और विवेक से काम लें. संसाधनों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन आदि के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. 

    शुभ अंक : 2 5 6 8

    शुभ रंग : ओपल कलर

    आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना  करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं तेल तिलहन का दान बढ़ाएं. स्मार्ट वर्किंग रखें. 

    वृश्चिक – अपनों के साथ बेहतर संपर्क सवांद बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक प्रबंधन को बल मिलेगा. तेजी से काम निकालेंगे. विविध प्रयासों में गति आएगी. साथ सहयोग से आगे बढ़ेंगे. संपर्क क्षेत्र बड़ा बनाएंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. लोगों से मेलजोल में सहज रहेंगे. सुख सुविधाओं पर जोर रखेंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. आलस्य त्यागें. वातावरण अनुकूल रहेगा. संबंधों का लाभ उठाएंगे. जानकारी जुटाने में सफल होंगे. कामकाजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. 

    शुभ अंक : 2 5 8 9

    शुभ रंग : गेंहुंआ

    आज का उपाय : महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना  करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान बढ़ाएं. साहस पराक्रम रखें. 

    धनु – पारिवारिक मामलों में व्यर्थ वार्तालाप से बचेंगे. आवेश में नहीं आएंगे. सुनी बातों पर भरोसा नहीं करें. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. आपसी संबंधों में प्रभाव बनाए रखेंगे. अतिथि आगमन बना रहेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. मान सम्मान देंगे. चहुंओर समर्थन बना रहेगा. जनकल्याण की भावना रहेगी. यात्रा संभव है. आनंद के क्षण बने रहेंगे. घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. संस्कारों को बल मिलेगा. वचन निभाएंगे. निजी जीवन में शुभता रहेगी. 
     
    शुभ अंक : 2 3 और 8

    शुभ रंग : पीला

    आज का उपाय :  हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान बढ़ाएं. छोटों की मदद करें. 

    मकर – सबको प्रभाव में लेने में सफल रहेंगे. अपनों की प्रसन्नता बढ़़ाएंगे. विभिन्न कार्यों में रचनात्मकता दिखाएंगे. खानपान में भव्यता बढ़ेगी. कार्यशैली आकर्षक रहेगी. खुशियां साझा करेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. भेंटवार्ता पर जोर देंगे. नवीन प्रयासों में रुचि बढ़ाएंगे. पराक्रम से सभी प्रभावित होंगे. रक्त संबंधों में मजबूती आएगी. अपनों में भेंट होगी. जीवन स्तर संवरेगा. रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. आवश्यक कार्यों में गति आएगी. कला कौशल संवारेंगे

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : ब्लैक एंड व्हाइट

    आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन करें. शनिदेव से संबंधित वस्तुएं दान व प्रयोग करें. सहज रहें. 

    कुंभ – विविध कार्यों में धैर्य से काम लें. सामंजस्य का प्रयास रखें. निवेश संबंधी गतिविधियों में रुचि दिखाएंगे. रिश्तेदारों का समर्थन प्राप्त होगा. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. खर्च निवेश में सजगता रखेंगे. आत्मसम्मान का भाव बढ़ेगा. जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही न दिखाएं. कामकाजी मामले प्रभावित रहेंगे. वाणिज्यिक संबंधों के प्रति सजग रहेंगे. ं कामकाज सामान्य रहेगा. यात्रा हो सकती है. दान धर्म में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. सहज संकोच का भाव रहेगा. 

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : नीलम समान

    आज का उपाय : हनुमानजी के दर्शन करें. शनिदेव से जुड़ी वस्तुओं का दान बढ़ाएं. सबकी सहायता करें. 

    मीन – आर्थिक लाभ ऊंचा बना रहेगा. सफलता का प्रतिशत संवरेगा. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. आय के स्त्रोत सृजित होंगे. व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर रहेंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. कार्य विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. लाभ के अवसर बढ़त पर रहेंगे. कामकाजी प्रयासों में तेजी रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. बढ़त पर रहेगा. विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. चहुंओर आनंद का वातावरण रहेगा. नियम पालन रखें. प्रतिस्पर्धा में रुचि बढ़ाएंगे. 

    शुभ अंक : 2 3 6 और 8

    शुभ रंग : हल्का पीला

    आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव स्मरण बनाए रखें. तिल तिलहन का दान बढ़ाएं. फोकस रखें. 



    Source link

    Latest articles

    Lacoste Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Lacoste Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    Here’s What 29 Famous People From The Last 60+ Years Looked Like At The Same Exact Age

    29 Photos Of Famous People When They Were 30 Years Old ...

    47 dead as heavy rain, floods, and landslides batter Nepal; several missing

    Heavy rain triggered landslides and flash floods blocking roads, washing away bridges and...

    More like this

    Lacoste Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Lacoste Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    Here’s What 29 Famous People From The Last 60+ Years Looked Like At The Same Exact Age

    29 Photos Of Famous People When They Were 30 Years Old ...

    47 dead as heavy rain, floods, and landslides batter Nepal; several missing

    Heavy rain triggered landslides and flash floods blocking roads, washing away bridges and...