More
    HomeHomeलुटेरी दुल्हन का खेल! कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे...

    लुटेरी दुल्हन का खेल! कोर्ट और मंदिर में शादी के एक घंटे बाद फरार, दो लाख की ठगी का मामला दर्ज

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. कोर्ट और मंदिर में शादी के महज एक घंटे बाद ही दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को चकमा देकर गहने और नकदी समेत फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

    पीड़ित युवक रामगोपाल वर्मा निवासी (बांकपुरा गांव) ने बताया कि उसकी शादी के लिए दलाल गोकूल वर्मा निवासी महाबल गांव, थाना कालीपीठ ने उसका रिश्ता तय करवाया. गोकूल ने बताया कि भोपाल के नारियाखेड़ी निवासी दिव्या नाम की लड़की शादी के लिए तैयार है. इस पूरी सेटिंग के लिए गोकूल ने अपने साढ़ू जमनालाल वर्मा के साथ मिलकर दो लाख रुपये की मांग की. रामगोपाल के पिता हजारीलाल ने बेटे की शादी के लिए रकम का इंतजाम कर जैसे-तैसे दो लाख रुपये जुटाए.

    यह भी पढ़ें: शादी के अगले दिन दूल्हों को लूटकर हो जाती थीं फरार… हरदोई से 3 लुटेरी दुल्हनें गिरफ्तार

    गोकूल और जमनालाल ने लड़की की फोटो दिखाकर भरोसा दिलाया. इसके बाद 23 अप्रैल को अंजनीलाल मंदिर, ब्यावरा में कोर्ट मैरिज के बाद धार्मिक रीति-रिवाजों से शादी कराई गई. शादी के समय लड़की ने अपने पिता का नाम हरीश भागनानी और पता नारियाखेड़ी, भोपाल बताया. शादी के सभी रस्मों के बाद जब विदाई का समय आया तो गोकूल और जमनालाल ने दुल्हन को बाथरूम ले जाने की बात कहकर मंदिर से बाहर निकाला और फिर तीनों फरार हो गए.

    देखें वीडियो…

    घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. ब्यावरा सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि लुटेरी दुल्हन दिव्या भागनानी, दलाल गोकूल वर्मा और साढ़ू जमनालाल वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.



    Source link

    Latest articles

    More like this