More
    HomeHomeभदोही में दहेज के लिए दरिंदगी... पति ने नवविवाहिता को सिगरेट से...

    भदोही में दहेज के लिए दरिंदगी… पति ने नवविवाहिता को सिगरेट से जलाया, ससुरालवालों ने की बेरहमी

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दहेज की लालच में एक शख्स ने अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. शादी के महज दो दिन बाद ही उसने अपनी पत्नी को सिगरेट से जलाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, वह अक्सर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था. इस अमानवीय कृत्य में उसके पिता और बहन ने भी साथ दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

    पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गोपीगंज की 24 वर्षीय पिंकी सरोज ने अपने पति सावन चौधरी, ससुर ललित नारायण चौधरी और ननद आरती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 85 (पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं. पिंकी की शादी 5 मई 2024 को मर्चवार गांव के सावन चौधरी से हुई थी. लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ससुराल वालों का क्रूर चेहरा सामने आ गया. पिंकी ने अपनी शिकायत में बताया कि सावन ने उससे मायके से 50 हजार रुपए, एक टीवी, एक फ्रिज और एक वॉशिंग मशीन लाने की मांग की थी. जब उसने इन मांगों को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो सावन बुरी तरह भड़क गया.

    इसके बाद सावन ने पिंकी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद कभी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए, बल्कि दहेज की मांग को लेकर उसके शरीर पर सिगरेट से दागता था. इस क्रूरता में ससुर ललित नारायण और ननद आरती ने भी उसका साथ दिया. उन दोनों ने भी उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. पुलिस की टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं.

    बताते चलें कि इसी साल जनवरी भदोही जिले में दहेज प्रताड़ना का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक शख्स ने दहेज में कार नहीं मिलने पर अपनी बीवी के गहने बेच दिए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. एसपी अभिमन्यु मंगलिक ने बताया था कि कोइरौना क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की चांदनी की शादी 10 साल पहले गोपीगंज क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी कमलेश से हुई थी. उससे दहेज में कार मांगी गई थी.

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद उसके पति ने मोटरसाइकिल के अलावा दहेज में कार की मांग शुरू कर दिया. इसके लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उसको कई बार सार्वजनिक रूप से भी मारा-पीटा गया. हद तो तब हो गई जब आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सोने के गहने बेंच दिए. इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था.



    Source link

    Latest articles

    Most Americans oppose Trump’s DC troop use, Reuters/Ipsos poll finds

    A new Reuters/Ipsos poll shows limited support among Americans for President Donald Trump’s...

    Beyoncé Ties Bad Bunny, Elton John & More for One More Boxscore Record

    For the final time this year, Beyoncé sits atop the monthly Boxscore charts...

    Travis Kelce Net Worth 2025: How Much Money the Kansas City Chiefs Star Makes

    Travis Kelce is more than a football player now. Although his high net...

    More like this

    Most Americans oppose Trump’s DC troop use, Reuters/Ipsos poll finds

    A new Reuters/Ipsos poll shows limited support among Americans for President Donald Trump’s...

    Beyoncé Ties Bad Bunny, Elton John & More for One More Boxscore Record

    For the final time this year, Beyoncé sits atop the monthly Boxscore charts...