More
    HomeHomeइजरायली हमले में ईरान को बड़ी चोट, 9 वैज्ञानिक समेत 6 टॉप...

    इजरायली हमले में ईरान को बड़ी चोट, 9 वैज्ञानिक समेत 6 टॉप कमांडरों की मौत

    Published on

    spot_img


    इजरायल (Israel) ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर 9 ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों और करीब 6 शीर्ष IRGC कमांडरों को मार गिराने की पुष्टि की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, IDF प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने खुलासा किया कि सेना ने करीब 6 टॉप ईरानी सैन्य कमांडरों और 9 परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया.

    सैन्य अधिकारियों में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, IRGC प्रमुख हुसैन सलामी, खतम-अल अंबिया सेंट्रल मुख्यालय के प्रमुख घोलम अली राशिद, IRGC वायु सेना प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह, IRGC वायु सेना ड्रोन यूनिट कमांडर ताहिर पोर और IRGC वायु सेना वायु रक्षा यूनिट कमांडर दावूद शेखियन शामिल हैं.

    इजरायल ने ईरान पर क्यों हमला किया?

    ईरान एटम बम बनाने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे में इजरायल और अमेरिका नहीं चाहते हैं कि ईरान परमाणु शक्ति वाला देश बने. लिहाजा ईरान पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक शुरू की गई और पहले फेज़ में ईरान के टॉप कमांडरों को निशाना बनाया गया. 

    इस हमले में ईरान के टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर मारे गए. इनमें ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी IRGC के कमांडर हुसैन सलामी मारे गए हैं. ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी भी इजरायल के हमले में मारे गए हैं. बघेरी ईरान की सेना के सबसे प्रमुख स्तंभ थे. इजरायली हमले में सुप्रीम लीडर खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी को भी निशाना बनाया गया. शमखानी ईरान की कूटनीति का एक उभरता हुआ चेहरा थे.

    इजरायल ने 5 फेज में किए हमले

    इजरायल ने अपने दूसरे फेज के हमलों में ईरान की परमाणु साइट्स पर बम बरसाए. इजरायल ने ईरान के शिराज और तबरीज शहरों के साथ-साथ नतांज न्यूक्लियर साइट पर हमले किए. इस हमले में ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. इन हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के केंद्र नतांज पर हमला किया गया. और ईरानी परमाणु बम पर काम कर रहे ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया. साथ ही ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के केंद्र पर भी हमला किया गया.

    यह भी पढ़ें: परमाणु ठिकानों पर हमले के जवाब में ईरान ने शुरू की सैन्य कार्रवाई, इजरायल पर मिसाइलों की बौछार

    इजरायल ने तीसरे फेज में ईरान की राजधानी तेहरान के शहरों पर हमले किए. तेहरान के उत्तर-पश्चिम में तबरीज शहर को भी निशाना बनाया गया. शहर के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर और दो सैन्य ठिकानों पर हमले हुए. तेहरान के दक्षिण में इसफहान शहर तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में अराक शहर तेहरान के पश्चिम में करमनशाह शहर को ईरान ने निशाना बनाया. इजरायली हमले में ईरान के प्रमुख परमाणु साइट नतांज को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी साइट पर ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम कर रहा था जिससे परमाणु बम बनाया जा सकता है. 

    इजरायल ने चौथे फेज में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम को निशाना बनाया. और फिर पांचवें फेज के हमले में इजरायल ने दोबारा पश्चिमी ईरान में सतह से हवा में मार करने वाली और बैलिस्टिक मिसाइलों को टारगेट किया. इसके बाद ईरान ने पलटवार शुरू किया और इज़रायल पर 100 ड्रोन से हमले किए. ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कमस खाते हुए कहा कि इजरायल ने खुद अपने बुरे भविष्य की पटकथा लिख दी है. इस हमले का जवाब इजरायल को निश्चित रूप से मिलेगा, यहूदी देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 



    Source link

    Latest articles

    Reese Witherspoon Sharpens Her New York Corporate Look With Black Patent Slingback Pumps

    Reese Witherspoon put an end-of-summer twist on corporate dressing in New York on...

    ‘Big Brother’: Morgan Speaks Out About Vince Showmance

    After weeks of cuddling and flirting with her fellow Big Brother houseguest, Morgan is setting...

    Apple unveils Watch Series 11, affordable Watch SE and premium Ultra 3

    Apple has refreshed its smartwatch range with three new models, the Apple Watch...

    Selena Gomez matches her minidress to her Louboutins in NYC

    Selena Gomez is painting the town red — sartorially speaking. The actress and Rare...

    More like this

    Reese Witherspoon Sharpens Her New York Corporate Look With Black Patent Slingback Pumps

    Reese Witherspoon put an end-of-summer twist on corporate dressing in New York on...

    ‘Big Brother’: Morgan Speaks Out About Vince Showmance

    After weeks of cuddling and flirting with her fellow Big Brother houseguest, Morgan is setting...

    Apple unveils Watch Series 11, affordable Watch SE and premium Ultra 3

    Apple has refreshed its smartwatch range with three new models, the Apple Watch...