More
    HomeHomeईरान पर हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी को...

    ईरान पर हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन, जानें क्या बातचीत हुई

    Published on

    spot_img


    ईरान से बढ़ते तनाव के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ईरान-इजरायल में टकराव के बात हालिया स्थिति को लेकर बातचीत हुई. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, “मुझे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया.  उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया.”

    इजरायली हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत

    इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह कॉल ईरान के साथ जारी ताजा संघर्ष के सिलसिले में किया. शुक्रवार को इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं, मिसाइल निर्माण स्थलों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. इसमें 78 लोगों की मौत हुई है और तीनों से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

    इजरायल ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे देश के इतिहास का निर्णायक पल बताया और कहा कि इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सेंटर ” को निशाना बनाया गया है.

    भारत पहले ही जता चुका गहरी चिंता

    भारत पहले ही इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता जाहिर कर चुका है. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है और दोनों देशों से किसी भी तरह की स्थिति को और भड़काने से बचने की अपील करता है.

    नेतन्याहू ने इस तनाव के बीच दुनिया के कई नेताओं से बात की, जिनमें जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं.

    इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया के सबसे घातक हथियार बनाता है और उनमें से कई इजरायल के पास हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को अब भी दूसरा मौका मिल सकता है समझौता करने के लिए.



    Source link

    Latest articles

    खास ‘मकसद’ से बस्ती की मासूम मोनालिसा को शोबिज में लाए सनोज, खुद किया कुबूल

    'एक बहुत मासूम लड़की, एक कुंभ मेले से उत्पन्न हुई लड़की, जिसपर बाबा...

    इन्वर्टर और बिजली के बिना भी जलेगा ये Bulb, 250 रुपये से कम है कीमत

    ऐसे में लोगों को इन्वटर या सोलर पैनल की व्यवस्था करनी पड़ती है....

    More like this

    खास ‘मकसद’ से बस्ती की मासूम मोनालिसा को शोबिज में लाए सनोज, खुद किया कुबूल

    'एक बहुत मासूम लड़की, एक कुंभ मेले से उत्पन्न हुई लड़की, जिसपर बाबा...

    इन्वर्टर और बिजली के बिना भी जलेगा ये Bulb, 250 रुपये से कम है कीमत

    ऐसे में लोगों को इन्वटर या सोलर पैनल की व्यवस्था करनी पड़ती है....