More
    HomeHome'लंच के लिए हॉस्टल गया था बेटा, प्लेन गिरा तो दूसरी मंजिल...

    ‘लंच के लिए हॉस्टल गया था बेटा, प्लेन गिरा तो दूसरी मंजिल से कूद गया…’, अहमदाबाद विमान हादसे पर बोलीं रमीला

    Published on

    spot_img


    गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. ये लंदन के लिए रवाना हो रही थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसा एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों में हुआ. विमान हवाई अड्डे की परिधि से थोड़ी दूरी पर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रैश साइट से आसमान में उठता काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैला हुआ था. घटनास्थल से लोगों की चीखें, रोते-बिलखते परिजन और अफरा-तफरी का माहौल हर तरफ दिखाई दे रहा था. रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है.

    ‘जहां मेरा बेटा गया, वहीं प्लेन गिरा…’ 

    इस बीच रमीला नाम की एक महिला का बयान सामने आया है, जिनका बेटा उसी हॉस्टल में रहता था, जहां ये प्लेन क्रैश हुआ. कांपते हुए स्वर में उन्होंने बताया, ‘मेरा बेटा लंच ब्रेक में हॉस्टल गया था और वहीं प्लेन गिर गया. मुझे लगा सब खत्म हो गया. लेकिन भगवान का शुक्र है, मेरा बेटा बच गया.’

    रमीला ने बताया कि हादसे के वक्त उनके बेटे ने जान बचाने के लिए दूसरी मंज़िल से छलांग लगा दी थी, जिससे उसे कुछ चोटें आई हैं. उन्होंने बताया, “मैंने उससे बात की है, उसने कहा कि मम्मी मैं ठीक हूं, बस थोड़ी चोट लगी हैं.”

    बचाव कार्य जारी, संख्या अभी स्पष्ट नहीं

    विमान हादसे की जानकारी मिलते ही CISF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं. राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई गई जिसमें डीजीसीए और मंत्रालय के सचिव शामिल रहे. एक अधिकारी ने बताया, “हमारी प्राथमिकता अभी घायल यात्रियों को बचाने और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंचाने की है. मृतकों की संख्या को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.”

    विजय रूपाणी का नाम भी यात्रियों की सूची में

    हादसे के बाद सामने आई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी देखा गया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है. हालांकि उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सरकार और एअर इंडिया की ओर से यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि लोग अपने प्रियजनों की जानकारी ले सकें. 





    Source link

    Latest articles

    11 cars that changed India’s driving story

    cars that changed Indias driving story Source link

    Karnataka temple town ex-worker claims mass graves, murder coverup over 16 years

    A former sanitation worker from Dharmasthala village in Dakshina Kannada district has alleged...

    More like this

    11 cars that changed India’s driving story

    cars that changed Indias driving story Source link

    Karnataka temple town ex-worker claims mass graves, murder coverup over 16 years

    A former sanitation worker from Dharmasthala village in Dakshina Kannada district has alleged...