More
    HomeHome'ये दिल दहला देने वाली घटना...', अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी-राहुल...

    ‘ये दिल दहला देने वाली घटना…’, अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

    Published on

    spot_img


    गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हुआ है. एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एअर इंडिया का यात्री विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, इसमें 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्री शामिल हैं. इस हादसे को लेकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

    हादसे के बारे में जानकर बहुत दुखी हूंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

    इस त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दियाः PM मोदी

    पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- ‘लंच के लिए होस्टल गया था बेटा, प्लेन गिरा तो दूसरी मंजिल से कूद गया…’ अहमदाबाद विमान हादसे पर बोली रमीला

    कांग्रेस कार्यकर्ता ज़मीन पर हर संभव मदद करेंः राहुल गांधी

    वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये हादसा दिल दहला देने वाला है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों की पीड़ा और चिंता की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत और बचाव कार्य बेहद जरूरी हैं, क्योंकि “हर जीवन कीमती है और हर सेकेंड की अहमियत है. कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ज़मीन पर हर संभव सहायता करें और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.

    ये भी पढ़ें- Plane Crash: उन 8 मिनट की पूरी कहानी… जिनमें प्लेन उड़ा और क्रैश भी हो गया! पायलट को मिला था सिर्फ 1 मिनट

    ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश, 242 लोग थे सवार

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

    अहमदाबाद विमान हादसे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि अहमदाबाद में लंदन की ओर जा रहा एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ब्रिटेन में शोक की लहर है. इसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. स्टार्मर ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अहमदाबाद से सामने आ रहे दृश्य बेहद विनाशकारी हैं. यह एक अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला समय है. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा हूं और मेरी प्रार्थनाएं सभी यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.
     



    Source link

    Latest articles

    लालू यादव फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- तेजस्वी को जिताने में झोंक देंगे पूरी ताकत

    बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय...

    Kate Hudson, 46, bares her rock-hard abs in tiny bikini on Ibiza beach with lookalike daughter Rani, 6

    It’s sun’s out, buns out for Kate Hudson. The “How to Lose a Guy...

    Melania Trump’s Manolo Blahnik Pumps Take Center Stage at White House Independence Day Celebration

    First Lady Melania Trump made a stylish appearance at the White House on...

    More like this

    लालू यादव फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- तेजस्वी को जिताने में झोंक देंगे पूरी ताकत

    बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय...

    Kate Hudson, 46, bares her rock-hard abs in tiny bikini on Ibiza beach with lookalike daughter Rani, 6

    It’s sun’s out, buns out for Kate Hudson. The “How to Lose a Guy...