More
    HomeHomeएअर इंडिया विमान हादसे में बचे एक यात्री की तस्वीर आई सामने,...

    एअर इंडिया विमान हादसे में बचे एक यात्री की तस्वीर आई सामने, बोला- ये करिश्मे से कम नहीं

    Published on

    spot_img


    गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल हैं. इस विमान हादसे में एक यात्री के बचने की खबर सामने आ रही है. यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. 

    रमेश विश्वास ने आजतक से कहा कि हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थीं. मुझे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. मुझे भरोसा नहीं होता कि मैं जीवित हूं, ये किसी करिश्मे से कम नहीं है. 

    गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पुष्टि की कि विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया है. प्लेन क्रेश में पैसेंजर और हॉस्टल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को हानि पहुंची है.

    वहीं, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने आजतक से कहा कि हादसे में 204 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. जबकि 41 लोगों का इलाज चल रहा है. 

    बता दें कि आज दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकरा गया. इसके चलते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया. चीख पुकार मच गई. 



    Source link

    Latest articles

    More like this